शहर के गौठानों में मौजूद मवेषियों का भगवान ही मालिक,गौठान संचालकों पर उठे सवाल

कोरबा 11 जुलाई (वेदांत समाचार) शहर के गौठानों में मौजूद मवेषियों का भगवान ही मालिक है। कर्मचारियों की लापरवाही के कारण जहां उन्हें समय पर चारा नहीं मिल रहा वहीं उपचार के अभाव में बीमार मवेषियों की मौत हो हो रही है। ऐसा ही एक मामला शहर के गोकुल नगर में संचालित गौठान में सामने आया है जहां खुरहा नामक बीमारी से जूझ रही एक गाय की मौत हो गई। शनिवार को ही गाय को गौठान में लाया गया था,जिसके खुर में बीमारी थी। गाय के उपचार के लिए कर्मचारियों ने प्रबंधक के साथ ही डाॅक्टरों को भी सूचित किया बावजूद इसके वे मौके पर नहीं पहुंचे जिसके कारण रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई। गौठान में मवेषी की मौत से एक बात तो साबित हो गई है,कि प्रबंधक और चिकित्सकों को उनसे कोई मतलब नहीं है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]