जांजगीर -चांपा 11 जुलाई (वेदांत समाचार) । विवाह केवल सामाजिक बंधन नहीं अपितु यह एक आध्यात्मिक संस्कार है हमारे सनातन धर्म में षोड्श संस्कार बताए गए हैं उनमें से यह एक अत्यधिक महत्वपूर्ण संस्कार है, जिसका हमें ईश्वर को साक्षी मानकर जीवन पर्यंत निर्वाह करना ही होता है यह बातें राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डाक्टर महंत रामसुन्दरदास महाराज ने मांगलिक भवन लोहार पारा चांपा में स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित निर्धन कन्या विवाह समारोह में वर-वधू को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए अभिव्यक्त किया। विदित हो कि स्वर्णकार समाज द्वारा निर्धन परिवार की कन्या नीलिमा सोनी पिता कृष्ण कुमार सोनी का विवाह देवेंद्र सोनी से स्वर्णकार समाज ने सामाजिक सहयोग से कराने का बीड़ा उठाया। इसमें समाज के सभी प्रबुद्घ लोगों ने अपने-अपने ढंग से सहयोग कर इस कार्य को पूर्ण किया। महंत रामसुंदरदास ने वर वधू को आशीर्वाद दिया।
उन्होंने कहा कि पाश्चात्य देशों में विवाह केवल एक सामाजिक बंधन है किंतु हमारे यहां सनातन धर्म में यह आध्यात्मिक संस्कार हैं जो ईश्वर की इच्छा से संपन्ना होता है । सृष्टिकर्ता ब्रह्मा जी प्रत्येक वर कन्या के लिए उनके जन्म के साथ ही जीवन साथी निर्धारित करते हैं। स्वर्णकार समाज ने एक निर्धन कन्या को सामाजिक सहयोग प्रदान कर उनका आध्यात्मिक संस्कार पूरा किया है इसलिए वर-वधू के साथ पूरा समाज बधाई के पात्र हैं। भगवान शिवरीनारायण की कृपा आप सभी पर निरंतर बनी रहे। लोगों को शशिभूषण सोनी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर स्वर्णकार ने तथा आभार प्रदर्शन स्वर्णकार समाज के मंडल अध्यक्ष शिवराम सोनी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर अनिल सोनी, राम कुमार सोनी, सत्यनारायण सोनी, राम बाई सोनी, रजनी सोनी, देवालाल सोनी, भरत सोनी, सरदार उपकार सिंह ढिल्लों, अधिवक्ता प्रमोद सिंह, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अन्य उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]