⭕ जनसंख्या पर रोक लगाएँ, देश को प्रगति पथ पर लाएँ- डाॅ. संजय गुप्ता।
⭕ आबादी को करो नियंत्रण, तरक्की को दो आमंत्रण- डाॅ. संजय गुप्ता।
⭕ जनसंख्या दिवस पर आई.पी.एस. के बच्चों द्वारा ऑनलाइन जागरूकता का संदेश।
⭕ इंडस पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस पर ड्राइंग कर दिए जनसंख्या के दुष्परिणाम का संदेश ।
कोरबा 10 जुलाई (वेदांत समाचार) भारत चीन के बाद दुनियाँ का सबसे जनसंख्या वाला देश है। अप्रैल 2010 में भारत की जनसंख्या 1.18 अरब थी। भारत की जनसंख्या कुल विश्व की जनसंख्या का छठवाँ भाग है। ऐसा अनुमान है कि 2025 तक भारत चीन को पछाड़ कर दुनियाँ का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन जाएगा। इसकी जनसंख्या 2025 तक 1.6 अरब तक पहुँच जाएगी।
कहा जाता है किसी भी चीज की अति अच्छी नहीं होती। फिर चाहे वह अति किसी देश में रहने वाले व्यक्तियो की क्यों न हो। पुरे विश्व में जहाँ प्रतिदिन 150 बच्चे जन्म लेते है तो वहीं अकेले भारत में प्रतिदिन 60 बच्चे जन्म लेते है।भारत में इस बढ़ती हुई जनसंख्या का कारण आज भी अशिक्षा व अंधविश्वास है। आज भी कई लोग ऐसे हैं जो कुछ लागों पर इतना विश्वास करने लगते हैं कि उनकी आज्ञा का पालन बिना कुछ सोचे समझे करते है।
भारत एक देश है जहाँ अभी भी कुछ लोगों की यह मान्यता है कि जितने लोग कमाने वाले होंगे, उतनी ही अधिक आमदनी होगी। परन्तु वे लोग यह भूल जाते है कि जितने लोग कमाऐंगे उतने ही खाऐेंगे भी । अगर किसी माता-पिता की ज्यादा संताने होगी तो यह संभव नहीं कि वे आज के समय मे सभी को बेहतर शिक्षा व सुविधायें दे पायें । परिणाम भुखमरी बिमारी और ना जाने क्या-क्या। जनसंख्या वृद्धि के और भी दुष्परिणाम हैं जिनसे अनजान या युं कहें कि परवाह किए बिना लोग आबादी बढ़ाने का बीड़ा उठाए हुए हैं।
विश्व जनसंख्या दिवस एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है । जैसा की हम जानते ही है की पृथ्वी पर धीरे धीरे जनसंख्या रेट बढ़ता जा रहा है जिसके वजह से बहुत सी समस्या उत्पन्न हो गई है । इसकी वजह से भारी मात्रा में पेड़ काटे जा रहे है जिसके चलते प्रदुषण बढ़ता जा रहा है और ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बनने लगा है । हर साल पूरे विश्व में 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है । इस दिवस को मनाने का मुख्या कारण सभी लोगो को जनसंख्या संतुलन और बढ़ती आबादी एक बारे में जागरूक करवाना है ।
विश्व जनसंख्या दिवस पर लोंगो की बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणाम की भोर आगाह करने एवं जनसंख्या वृद्धि पर अंकुस लगाने हेतु जागरूक करने दीपका स्थित इंडस पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा ड्राइंग के माध्यम से व्यक्त की आबादी की तस्वीरें । जिसकी थीम थी भूख बढ़ाए आबादी, घर को है तोडे़ आबादी।
ऑनलाइन ड्राइंग कर बच्चों ने साक्षा किए जनसंख्या आबादी थीम पर ड्राइंग के माध्यम से बच्चों ने अपना संदेश दिया कि जनसंख्या वृद्धि से जिस तरह हमारा विकास अवरुध हो रहा है। सीमित संतान ही घर का उत्थान के सहायक है। बच्चों का यह कार्यक्रम सराहनीय व प्रशंसनीय रहा।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य डाॅ. संजय गुप्ता ने कहा कि देश का विकास शिक्षित युवाओं से है। और आज देश को विकसित करने का बीड़ा युवाओं को उठाना है और बढ़ती आबादी पर उन्हें ही अंकुश लगाना है।
[metaslider id="347522"]