भिलाई,01 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। भिलाई नगर निगम के द्वारा संचालित कोसा नगर गौठान में आवारा कुत्तों द्वारा 7 गो वंश के शिकार के प्रनाम द्वारा सुपेला थाने में नगर निगम जोन आयुक्त और दो एनजीओ संचालक के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करवाई गई है ! जिसमें लिखा गया है कि 26 एवं 27 फरवरी की दरम्यिानी रात कोसा नगर गौठान में गौवंश का आवारा कुत्तो के द्वारा उचित देखरेख प्रबंधन न होने से अवारा कुत्तों ने 4 बछड़ों के साथ ही तीन कमजोर गायों को अपना शिकार बनाये बना लिये।
इसकी जानकारी मिलते ही निगम प्रशासन में हड़कम्प मच गया और इसके साथ ही हिन्दुत्वादी संगठनों ने यहां गौठान व गौठान संचालन करने वाली एजेंसी व निगम के विरूद्ध जमकर आक्रोश दिखाये और सुपेला थाना में जोन आयुक्त के साथ ही एजेंसी के संचालक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने आवेदन दिये थे, जिसके कारण शुक्रवार को गौठान में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज सुपेला थाना ने दर्ज किया।
सुपेला थाने में दर्ज उपरोक्त एफ आई आर लिखवाने के लिए गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल और गृह मंत्री विजय शर्मा से भी शिकायत की गई थी तब कहीं जाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज हो पाई ! जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता केसवानी के अलावा जयप्रकाश यादव, संतोष तिवारी,अनिल निषाद, देवधर चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।