कोरबा मेडिकल काॅलेज भवन निर्माण हेतु संभावित स्थलों का निरीक्षण किया राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने साथ में जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधिगण रहे उपस्थित

कोरबा 10 जुलाई (वेदांत समाचार) राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुसार जिले के जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोरबा में स्थापित किए जाने वाले मेडिकल काॅलेज भवन निर्माण के लिए संभावित स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर अन्य बातों के सामान्य पाए जाने पर मेडिकल काॅलेज भवन निर्माण के लिए सरकार द्वारा किसी एक स्थान के चयन को अंतिम रूप दिया जा सकेगा। जन प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संभावित स्थलों का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने उक्त बातें कही। राजस्व मंत्री ने बताया कि अपने वायदे के अनुरूप कोरबा में मेडिकल काॅलेज की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री चाहते हैं कि स्थल चयन के बाद अन्य प्रशासनिक प्रक्रिया प्राथमिकता के आधार पर पूरी की जाए ताकि मेडिकल काॅलेज भवन का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ कराया जा सके।

राजस्व मंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल के बन्द पड़े संयंत्र परिसर और रूमगरा स्थित हवाई पट्टी क्षेत्र को मेडिकल काॅलेज भवन निर्माण के लिए संभावित स्थलों के तौर पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात् प्रशासनिक और जन प्रतिनिधियों के स्तर पर उपलब्ध सुविधाओं और संभावित कठिनाईयों का विस्तृत प्रतिवेदन सरकार को प्रस्तुत किया जाएगा। प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के आधार पर उपर्युक्त में से ही किसी एक स्थान पर कोरबा मेडिकल काॅलेज भवन निर्माण के लिए अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि कोरबा क्षेत्र की जनभावनाओं के अनुरूप राजस्व मंत्री की मांग पर कोरबा प्रवास के समय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कोरबा में मेडिकल काॅलेज की स्थापना हेतु औपचारिक घोषणा की गई थी। इस संबंध में प्रदेश सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति का ही सद्परिणाम है कि विगत दिनों झगरहा स्थित कोरबा आई.टी. काॅलेज भवन के एक भाग में अस्थाई तौर पर वर्ष 2021-22 सत्र से मेडिकल की पढ़ाई के लिए औपचारिक उद्घाटन भी किया गया।

कोरबा मेडिकल काॅलेज भवन निर्माण हेतु स्थल निरीक्षण के लिए राजस्व मंत्री के साथ छत्तीसगढ़ के गांधी कहे जानेवाले कटघोरा के पूर्व विधायक बोधराम कंवर, कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, कोरबा अग्रवाल सभा एवं उद्योग एवं व्यापार संघ के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेश भावनानी, कोरबा कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, कोरबा नगर पालिक निगम आयुक्त कुलदीप शर्मा, अपर आयुक्त अशोक शर्मा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी सुनील नायक, तहसीलदार सुरेश साहू, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल के मुख्य अभियंता तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]