कोरबा 10 जुलाई (वेदांत समाचार) छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में इस समय रेंगने वाली मौत का खतरा लागातार बढ़ता जा रहा हैं, जिले में जिस तरह साप निकल रहें लोगों में डर बना हुआ हैं और एक तरफ सर्प दंश से बचाने का काम स्नेक रेस्क्यू टीम लागातार रात दिन काम कर रही, इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है रात्रि 11 बजे के आस पास दादर बस्ती से लगे भालू सटका में श्रीमति मीनाक्षी यादव के घर उस समय अफरा में तफरी मच गई जब घर में पले हुए हंस, मुर्गियों और अन्य जीवों को देखने के लिए बाहर निकली तो देखा आंगन में लगे नींबू पेड़ पर एक विशाल काय नाग फन फैलाए बैठा था, मानो शिकार की तलाश कर रहा हो, फिर मीनाक्षी यादव ने घर वालों को आवाज़ दिया जिस पर सभी बाहर निकल आए, फिर बिना देरी किए घर वालों ने स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख (वन विभाग सदस्य) जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी उस समय जितेंद्र सारथी रामपुर क्षेत्र से रेस्क्यू कर ही रहें थे, जिस पर जितेंद्र सारथी ने उस पर नज़र बनाएं रखने की बात कहते हुए थोड़ा देर में पहुंचने की बात कही, कुछ समय बाद जितेंद्र सारथी अपने टीम के साथ भालू सटका गांव पहुंचे और नींबू पेड़ में चढ़े नाग को नीचे उतरने में लग गए, काटे होने की वज़ह से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानी हो रही थी काफ़ी मशक्कत के बाद नाग साप को नीचे उतार लेने में कामयाब हुए फिर बड़ी सावधानी से उसको डिब्बे में रखा गया तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली साथ ही सभी ने रेस्क्यु टीम का धन्यवाद् किया।
जितेन्द्र सारथी ने बताया यह कोबरा सांप है जो की 5 फीट का था, निश्चित ही नींबू पेड़ पर चिड़िया का घोंसला था जिसको शिकर करने पहुंचा रहा होगा साथ ही घर में अलग अलग प्रकार के पक्षी पाले हुए हैं, उसको खाने के लिए आ गया होगा।
रात में सब से ज्यादा हो रहे रेस्क्यु जितेंद्र सारथी ने बताया रात होते ही हमारी टीम तैयार रहतीं हैं रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए, रात भर अलग अलग क्षेत्रों से सूचना मिलते ही वाहा पहुंच अपनी सेवाए निरंतर जारी रखते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाते रेहते हैं, रात में कभी कभी 112 की भी मदद ली जाती हैं, जितेंद्र सारथी ने ये भी बताएं की अभी हालत ऐसे हैं की रेस्क्यू करते करते सुबह हो जाता हैं, रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहता हैं, बाकी जब सभी सोते रहते हैं तो कुछ घरों की नींद उड़ी होती हैं।
[metaslider id="347522"]