KORBA:शतरंज की बिसात में छिपा है ज्ञान का भंडार : महापौर संजू देवी

कोरबा, 01 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। शतरंज का खेल प्लानिंग, विश्वास, अनुशासन भी सिखाता है। शतरंज खेलने वाले बच्चों के अंदर गणित और विज्ञान जैसे कठिन विषयों पर अच्छी पकड़ बन जाती है। जो व्यक्ति शरतंज खेलता है उसकी कैलकुलेशन अच्छी हो जाती है। इसके अलावा ये खेल गहराई से सोचने और खोज करने की प्रवृत्ति को बढ़ाने में सक्षम है, जिसमें आपके अंदर की कल्पना का विकास होता है। साथ ही क्या गलत है और क्या इसकी समझ भी इस खेल से मिलती है।
उक्त उद्गार तुलसी भवन में खेलों को समर्पित संस्था कोरबा शतरंज क्लब द्वारा संचालित शतरंज अकादमी का उद्घाटन करते हुए कोरबा नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती ने कहीं।महापौर ने बच्चों को खेल के साथ पढ़ाई, साफ सफाई, सोशल मीडिया से दूर रहने व पढ़ाई में विशेष ध्यान रखने व अन्य विषयों को सांझा किया।


नगरीय निकाय में एकमात्र निर्विरोध चुने गए नगर निगम पार्षद नरेंद्र देवांगन ने कहा कि कोरबा का शतरंज क्लब और 360 शतरंज अकादमी का शुभारंभ न केवल कोरबा के लिए मील का पत्थर साबित ब्लकि शतरंज के खेल में प्रशिक्षित बच्चों का भविष्य भी तय करेगा ।शतरंज प्रशिक्षण का लाभ बच्चों के साथ सभी आयु वर्ग के लोगों को उनके बौधिक और एकाग्रता को बढ़ाने सहयोग प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा । क्लब के उद्घाटन पश्चात महापौर और पार्षद ने अपनी अपनी मोहरों से सह मात के खेल शतरंज का आनंद लिया ।महापौर को अपने बीच पाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने आए विद्यार्थी बहुत उत्साहित और प्रसन्न दिखाई दिए।कोरबा शतरंज क्लब के इस कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ एन के त्रिपाठी, सचिव रविंद्र दुबे,जिला लाल टेनिस ऑलंपिक संघ के सचिव संजय तिवारी, वार्ड पार्षद राकेश वर्मा, सह सचिव योगेन्द्र मिश्रा,उपाध्यक्ष रितेश यादव,नरेंद्र गुप्ता सहित अकादमी के बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित थे।