युसुफ खांन
कोरबा, पसान 9 जुलाई (वेदांत समाचार) दिनांक-9 जुलाई / प्रदेश के 5 वर्षो से कम आयु के बच्चो के बच्चों में पोषड़ स्तर के आकलन हेतु समुदाय की सहभागिता सहसुनश्चित करने हेतु वजन त्योहार का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है ।
संचालनालय महिला एवं बाक विकास विभाग रायपुर रायपुर के निर्देशनुशार वित्तीय वर्ष 2021-22 में भी दिनांक 07 जुलाई से 2021 से 16 जुलाई 2021 तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्योहार कोविड 19 के सुरच्छा को पालन करते हुए आयोजित किया जाना है।
निर्देश-के परिपालन में कलेक्टर महोदया जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास कोरबा अनुवीभागिय राजस्व पोड़ी उपरोड़ा के मार्गदर्शक में परियोजना पसान अन्तर्गत 208 आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्योहार कोविड 19 सुरच्छा को पालन करते हुए जिले को एकत्रित बाल विकास परियोजना पसान में आयोजित किया गया वजन त्योहार के आज प्रथम दिवस में आंगनबाड़ी केंद्र पसान में जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा उपाध्यक्ष श्रीमति रामप्यारी जाखड़ ,पूर्व जनपद सदस्य श्री प्रकाश चंद्र जाखड़ ,उप सरपंच हीरा देवी पांडेय , श्रीमती सरोज अग्रवाल तथा इसी प्रकार सेक्टर कारी में जनपद सदस्य पूजा मराबी सरपंच श्रीमती रोहड़ी मराबी सेक्टर पुटिपखना में श्रीमती गीता मारको जनपद सदस्य ग्राम पिपरिया , में सरपंच श्री छोटेलाल ग्राम लैंगा, एवं अमलिकुण्डा अतिथि में वजन त्योहार आयोजन समय उपस्थित होकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का उत्साह वर्धन करते हुए वजन त्योहार के सफल आयोजन हेतु उन्हें बधाई दी गयी वजन त्योहार कार्यक्रम अवसर पर परियोजना पसान अधिकारी श्रीमती निशा कंवर के द्वारा परियोजना सभी 2008 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इसी तरह निरंतर 16 जुलाई तक त्योहार के कार्यक्रम संपादित करने निर्देश दिया गया ।
[metaslider id="347522"]