नई दिल्ली 09 जुलाई (वेदांत समाचार)। पिछले डेढ़ साल से पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। हाल ही में ज्यादातर राज्यों को दूसरी लहर का सामना करना पड़ा। उस दौरान अस्पतालों में बेड तक नहीं मिल रहे थे। वहीं जो मरीज किसी तरह बेड पा भी जा रहे, उनको ऑक्सीजन और दवाइयां नहीं मिल रही थीं। हालांकि अब हालात सुधर गए हैं, लेकिन केंद्र सरकार को पूरा फोकस स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर है। जिसके चलते पीएम मोदी आज एक हाईलेवल बैठक करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक आज सुबह 11.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक करेंगे। जिसमें ऑक्सीजन की उपलब्धता पर चर्चा की जाएगी। बीते महीने देश में कई ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम भी शुरू हुआ था, ऐसे में पीएम मोदी उनकी भी समीक्षा करेंगे, ताकी भविष्य में जब कोरोना की तीसरी लहर आए तो स्वास्थ्य महकमा पहले से तैयार रहे।
[metaslider id="347522"]