रायगढ़ पुलिस की कार्यवाही, जुआ फड और सट्टा-पट्टी लिखने वालों से 164000 रूपये की जप्ती

कोतवाली, धरमजयगढ़, छाल क्षेत्र में जुआ रेड की बड़ी कार्रवाई, नकदी समेत जुआरियों के मोबाइल जप्त

रायगढ़ 8 जुलाई (वेदांत समाचार) एसपी अभिषेक मीणा से जुआ-सट्टा, अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई करने के मिले निर्देश बाद कल दिनांक 07/07/2021 को सम्पूर्ण जिले में अभियान चलाकर जुआ-सट्टा, अवैध शराब पर कार्रवाई की गई है । एक ही दिन जुआ-सट्टा के *30 मामले विभिन्न थानाक्षेत्र अन्तर्गत बनाये गये हैं, जिसमें ₹1,64,000 नकदी तथा जुआरियों के मोबाईल एवं लाखों के सट्टा-पट्टी* हिसाब किताब की जप्ती की गई है । थाना कोतवाली, छाल एवं धरमजयगढ़ क्षेत्र में बड़े जुआ फड़ पर कार्रवाई की गई है ।

जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक अंजना केरकेट्टा व स्टाफ द्वारा ग्राम क्रोधा डेम के पास जुआरी- सुखदेव मण्डल, विकाश अग्रवाल, राजेश महंत, राजेश मण्डल, शंभू कुमार गुप्ता व मनोज विश्वास से नगदी रकम 30,100/- रूपये व आरोपियों के मोबाईल की जप्ती की गई तथा ग्राम क्रोंधा बस्ती के जुआ फड पर जुआरी- संजय मधु, सुरेश सारथी, उमेश देवनाथ, वासुदेव देवनाथ से नगदी रकम 20,300/- रूपये व जुआरियों के मोबाइल जप्त किया गया है।

छाल थाना प्रभारी विवेक पाटले द्वारा कल शाम ग्राम बेहरामार हाटी जंगल भीतर मुखबिर सूचना पर रेड कार्रवाई किया गया, जहां पांच जुआरियान (1) जोत राम पिता जगन राम उम्र 40 वर्ष साकिन कुडेकेला (2)गजानंद प्रसाद भास्कर पिता हीरा लाल उम्र 32 वर्ष साकिन बंगरसुता (3) दशरतन राठिया पिता संपत राठिया उम्र 19 वर्ष साकिन तरेकेला (4) ललित भास्कर पिता हीरा भास्कर उम्र 35 वर्ष साकिन कुडेकेला (5) मदन पटेल पिता हीरा पटेल उम्र 30 वर्ष साकिन हाटी जुआ खेलते पकड़े गये, जिनके कब्जे एवं फड से कुल रूपये 10,800/- जप्त किया गया है ।

कोतवाली पुलिस द्वारा कल रात्रि लाल टंकी रोड के पास जुआ खेल रहे जुआडियान 1. विष्णु अग्रवाल पिता जगन्नाथ अग्रवाल उम्र 61 साल, 2. धमेन्द्र शर्मा पिता देवी प्रसाद शर्मा उम्र 49 साल, 3. ऋषि अग्रवाल पिता तुलसीराम उम्र 58 साल, 4.आशिक हुसैन पिता अमजद हुसैन उम्र 38 साल, 5. रवि कुमार शर्मा पिता रतन शर्मा उम्र 42 साल, 6.जावेद खान पिता जलील खान उम्र 42 साल साकिन रायगढ को पकड़ा गया जिनके पास से नकदी रकम 29,300 की जप्ती की गई है । जुआरियों पर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

वहीं सट्टा-पट्टी लिखने वालों पर एक बार फिर विभिन्न थानाक्षेत्र अन्तर्गत कार्रवाई की गई है । इसी क्रम में सारंगढ़ क्षेत्र में 06 लोगों से सट्टा-पट्टी व नकदी रकम 9,340 रूपये, कोतवाली थानाक्षेत्र में 4 व्यकतियों से नकदी 3850 रूपये व सट्टा-पट्टी की जप्ती की गई है । इसके अतिरिक्त बरमकेला, खरसिया, धरमजयगढ़ और कोसीर में सट्टा-पट्टी लिखने वालों पर धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत प्रकरण बनाये गये हैं । आगे भी लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

        

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]