Vedant Samachar

सोनी सब के फैमिली रोम-कॉम ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ में वकील की भूमिका निभाने के लिए आशी सिंह ने देखीं कोर्टरूम ड्रामा सीरीज़

Vedant samachar
3 Min Read

मुंबई, 08 मई 2025: हास्य, रोमांस और पारिवारिक संबंधों के शानदार मेल के साथ, सोनी सब का नया शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है। इस शो की कहानी के केंद्र में हैं आशी सिंह, जो कायरी की भूमिका निभा रही हैं — एक जीवंत और जुनूनी युवा वकील, जिसकी दुनिया तब उलट-पुलट हो जाती है जब उसकी मुलाकात युग (शब्बीर आहलूवालिया) से होती है। कायरी के किरदार को निभाना आशी के लिए कोई छोटी चुनौती नहीं थी। इस किरदार को असली और प्रभावशाली बनाने के लिए उन्होंने कोर्टरूम ड्रामा की दुनिया में खुद को पूरी तरह झोंक दिया — क्लासिक लीगल शो से लेकर कोरियन कोर्टरूम ड्रामा तक उनकी बिंज-वॉच लिस्ट में शामिल थे।

अपने किरदार को सजीव और विश्वसनीय बनाने के लिए आशी सिंह कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। उन्होंने बताया, “मैंने ‘सूट्स’ से शुरुआत की और फिर ‘लॉ एंड ऑर्डर’ जैसे असली कोर्ट प्रक्रिया वाले शोज़ में गहराई से उतर गई। लेकिन सबसे अप्रत्याशित प्रेरणा मुझे कोरियन ड्रामा ‘विंसेन्जो’ से मिली। यह पारंपरिक कोर्टरूम शो नहीं है, लेकिन इसमें दोनों मुख्य किरदार वकील हैं और उनके बीच की नोकझोंक ने मुझे यह समझने में बहुत मदद की कि एक वकील का आत्मविश्वास और उसकी भावनात्मक संवेदनशीलता के बीच संतुलन कैसे बैठाया जाए। उनकी ‘तक़रार’ को देखकर मुझे कायरी और युग की केमिस्ट्री की याद आई।”

और इस तैयारी का असर साफ तौर पर दिखा — हाल ही में रिलीज़ हुए प्रोमो में आशी की परफॉर्मेंस न केवल तेज़-तर्रार दिख रही है, बल्कि बेहद आकर्षक भी। उनकी बॉडी लैंग्वेज, संवादों की टाइमिंग और तर्क रखने का अंदाज़ पूरी तरह से सहज और स्वाभाविक नज़र आता है।

आशी ने यह भी कहा, “मैं हमेशा से मजबूत किरदार निभाना पसंद करती हूं, लेकिन कायरी कुछ अलग है — उसमें जुनून है, तेज़ी है और वो दिल से फैसले लेती है। मैं इस किरदार को केवल सतही आत्मविश्वास के साथ नहीं निभा सकती थी। इसलिए मैंने खुद को कोर्टरूम रिदम सिखाने के लिए लीगल ड्रामा का एक क्रैश कोर्स कर डाला। मैं सोचती थी, ‘सिर्फ एक एपिसोड देखती हूं,’ और पता चलता था कि रात के दो बज गए और मैं अभी भी देख रही हूं! लेकिन इसने मुझे केवल कानून की शब्दावली ही नहीं, बल्कि यह भी सिखाया कि कायरी जैसा किरदार कितना परतदार, मानवीय और असली हो सकता है। मैं वाकई बहुत उत्साहित हूं कि दर्शक जल्द ही कायरी से मिलेंगे और मेरे द्वारा उसमें जो छोटी-छोटी बातें और रंग जोड़े गए हैं, उन्हें महसूस करेंगे।”

‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ जल्द ही आपके टेलीविज़न स्क्रीन पर, सिर्फ सोनी सब पर!

Share This Article