महासमुंद 7 जुलाई (वेदांत समाचार) महासमुंद जिले के साइबर सेल और खल्लारी पुलिस ने एक बार फिर अत्यंत दुर्लभ प्रजाति के वन्यप्राणी पैंगोलिन की तस्करी करते चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों का नाम डागेश्वर साहू, खोमन दीवान, ओमप्रकाश थवाईत और रमेश मिश्रा है। इनमें से एक रायपुर, एक धमतरी और दो महासमुंद के रहने वाले है।
आरोपियों ने पैंगोलिन को महासमुंद जिले के खल्लारी के जंगल सोरमसिंघी से पकड़ा था। दुर्लभ वन्यप्राणी पैंगोलिन का अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लाखों रूपए की कीमत है। पुलिस ने आरोपियों से एक स्क्रापियो वाहन, चार नग मोबाइल, दो हजार नगद जब्त किया है….जब्त पैंगोलिन को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है…सभी पर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 09, 39, 51 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
महासमुंद पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, खल्लारी पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग पैंगोलिन को पकड़कर बेचने के फिराक में है….सूचना पर खल्लारी और साइबर सेल पुलिस ने बोईरगांव खल्लारी के पास नाकेबंदी कर वाहन चेक करना शुरु किया….तभी वहां एक स्कार्पियो क्रमांक CG-04-HU-2091 पहुंची….जिसमें डागेश्वर साहू उम्र 32 वर्ष निवासी धमतरी, खोमन दीवान उम्र 40 वर्ष निवासी खल्लारी महासमुंद , ओमप्रकाश थवाईत उम्र 40 वर्ष निवासी खल्लारी महासमुंद एवं रमेश मिश्रा उम्र 45 वर्ष रायपुर सवार थे
पुलिस ने इनकी व वाहन की तलाशी ली तो वाहन के बीच वाली सीट के नीचे एक जूट की बोरी में पैंगोलिन मिला….पुलिस ने इनसे पूछताछ कि तो इन्होने सोरमसिंघी के जंगल से पैंगोलिन को पकड़ना बताया और बेचने के लिए रायपुर जा रहे थे….पुलिस ने इनसे एक पैंगोलिन, एक स्कार्पियो कार , चार नग मोबाइल एवं नगदी दो हजार रुपये जब्त कर कार्रवाई की है।