अवैध गतिविधियों पर होगी कड़ी कार्रवाई- पुलिस अधीक्षक

एस के मिनोचा, कोरिया- मनेन्द्रगढ़ में जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह पत्रकारों से मुखातिब हुए। बुधवार को अपने पहले मनेन्द्रगढ़ दौरे पर पहुंचे कोरिया कप्तान ने अपना इरादा साफ जाहिर कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है की पूर्व में जिले में संचालित किसी भी प्रकार के अवैध कार्य अब नही चलेंगे।पहले क्या होता था उससे मुझे कोई मतलब नही लेकिन अब मेरे आने के बाद किसी भी अवैध कारोबारियों को बख्शा नही जायेगा। जुआ, सट्टा, कबाड़ और अवैध शराब के मामलों में कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा की जनता में पुलिस का ख़ौफ़ नही होना चाहिये। आपसी सामंजस्य से काम किया जायेगा। आज के समय मे सोशल मीडिया का एक महत्वपूर्ण स्थान है लेकिन उसका उपयोग काफी सोच समझ कर करना चाहिये। सोशल मीडिया पर उनकी हर पल नजर रहेगी। अश्लील मैसेज और फ़ोटो पोस्ट करने वाले पर आई टी एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी।

इस दौरान उन्होंने अपने पुराने कार्यकाल को भी याद करते हुए बताया कि जब वे रायगढ़ में पदस्थ थे तो वहां भी जनता के सहयोग से कई अच्छे काम किये गये थे। रायगढ़ की अपेक्षा कोरिया छोटा जिला है लेकिन पुलिसिंग में कोताही नही बरती जायेगी।

उन्होंने जिले की कमान संभालते ही सभी थानों और चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर अपनी आगामी योजना और कार्य करने की शैली से अवगत करा दिया है। उनका स्पस्ट आदेश है की किसी भी थाना और चौकी क्षेत्र में अवैध कारोबार नही होने चाहिये अगर ऐसा हुआ तो संबंधित प्रभारियों पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]