जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे के विरुद्ध शिक्षक संघ ने की पुनः शिकायत, लगाया जिला प्रशासन को धोखा देने का आरोप


कोरबा 07 जुलाई (वेदांत समाचार)। अपने नाम और बदनामी से सुर्खियों में बने रहने वाले जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे फिर विवादों में आ गए हैं विभिन्न शिक्षक संगठन में जिला शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन को गलत जानकारी देकर भ्रमित करने का आरोप लगाया है lज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ही विभिन्न शैक्षिक संगठनों ने जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे के विरुद्ध पृथक पृथक संलग्नीकरण समाप्त करने संबंधी आदेश के संबंध एवं विवादों में फंसता देख बैक डेट से आदेश जारी करने संबंधित शिकायत की थी इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग की शिक्षा स्थापना शाखा के लिपिक श्री सत्यपाल के द्वारा संलग्न कृत शिक्षकों से समन्वय स्थापित कर संलग्न संस्था में ही कार्य रहने देने का सनसनीखेज आरोप लगाया था इस संबंध में शैक्षिक संगठनों ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पांडे की संदिग्ध एवं भ्रष्ट कार्यप्रणाली का हवाला देकर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कोरबा को शिकायत पत्र भी प्रेषित किया था l संघ ने इस बार पुनः जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे की भ्रष्ट एवं संदिग्ध कार्यप्रणाली एवं अनीतिगत कार्यों का भांडा फोड़ते हुए जिला प्रशासन को शिकायत पत्र ज्ञापित किया है कि इनके द्वारा संलग्न करण महज पेपर में दिखाया जा रहा है जबकि संस्था प्रमुखों को मौखिक निर्देश देकर शिक्षकों को यथावत संलग्न कृत संस्था में ही कार्यरत रहने को कहा है ल

क्या है पूरा मामला
संघ द्वारा ज्ञापित शिकायत के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा आदेश जारी कर समस्त शिक्षकों को संलग्नीकरण समाप्त कर दिया गया है एवं इस हेतु जिला कलेक्टर महोदय को अवगत भी कराया गया है परंतु धरातल की वास्तविकता कुछ और है जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा अपनी करीबी शिक्षकों के संस्था प्रमुख को मौखिक रूप से कार्यमुक्त ना करने हेतु निर्देश दिया गया है जिसके कारण आज भी जिला शिक्षा अधिकारी की करीबी शिक्षक अपनी मनचाही संस्था में कार्यरत हैं तथा आगामी समय में इनका वेतन भी बदस्तूर जारी कर दिया जाएगा संघ ने आरोप लगाया है कि जिला शिक्षा अधिकारी को यदि ऐसा करना ही था तो उसने जिला शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन को अंधेरे में क्यों रखा बे वास्तविकता क्यों नहीं बताते l


हुआ बड़े नामों का खुलासा

संघ द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे के विरुद्ध ज्ञापित शिकायत में जिला शिक्षा अधिकारी के बेहद करीबी शिक्षकों का उनकी मूल संस्था एवं संलग्न संस्था विवरण सहित सूची भी प्रदान की गई है हैरान कर देने वाली बात यह है की ग्रामीण क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थ गणित भौतिकी एवं जीव विज्ञान जैसे विषयों के व्याख्याता को भी जिला शिक्षा अधिकारी ने उनकी सुविधा अनुरूप शहरी क्षेत्र के विद्यालय में विगत चार-पांच वर्षों से संलग्न कर रहा है l इसके अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत वीरू गुप्ता डीएमएफ प्रभारी के संबंध में उल्लेखित किया गया है यह शिक्षक वर्ष 2005 से आज पर्यंत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ही मौखिक रूप से संलग्न है इन्होंने अपने विद्यालय में अध्ययन अध्यापन नहीं कराया है वर्तमान में इनकी पदस्थापना शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पीडब्ल्यूडी रामपुर में है श्री गुप्ता वहां सिर्फ साइन करते हैं और सारा दिन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ही रहते हैं इनके द्वारा ही DMF का सारा खेल खेला जाता है इसके अलावा विगत चार-पांच वर्षों से संलग्न शिक्षिकाओं में श्रीमती मिथिला सिदार व्याख्याता जीव विज्ञान वर्ष 2007 से आज पर्यंत साडा कन्या एवं श्रीमती ज्योति शर्मा व्याख्याता भौतिकी वर्ष 2017 से आज पर्यंत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एनटीपीसी जमनी पाली विकासखंड कटघोरा मूल पदस्थ संस्था शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करतला विकासखंड करतला संलग्न है l


शिकायत के प्रमाणित होने के कारण
जिस जिला शिक्षा अधिकारी की मौखिक निर्देश पर ही सारे संस्था प्रमुख एवं शिक्षक ऑनलाइन वर्चुअल क्लासेस में रात को 11:00 बजे तक जुड़े रहते हैं जिला शिक्षा अधिकारी के अनुरूप संस्था की विभिन्न गतिविधियों को निर्विरोध संचालित करते हैं क्या उन संस्था प्रमुखों में इतनी क्षमता होगी कि वे लिखित आदेश का पालन न करें l बहर हाल यह प्रकरण पूर्णता विवादित है एवं प्रथम दृष्टया जिला शिक्षा अधिकारी इस प्रकरण में पूर्ण रूप से दोषी प्रतीत होते हैं l जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे जिला कोरबा के शिक्षा विभाग के मुखिया हैं उनके द्वारा ऐसा कार्य पद की गरिमा के विपरीत एवं उनकी संदिग्ध एवं भ्रष्ट कार्यप्रणाली को इंगित करता है संघ इसका पुरजोर विरोध करते हुए जिला प्रशासन से इस संबंध में त्वरित कार्यवाही की मांग करता है l शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला कोरबा के संरक्षक एवं तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार द्विवेदी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ एवम शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक ओम प्रकाश बघेल, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं मोर्चा के महासचिव तरुण सिंह राठौर ने संयुक्त रुप से बयान जारी कर बताया

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]