कोरबा : सोने गए थे बिस्तर पर देखा ऊपर बैठा हैं कोबरा, जितेंद्र सारथी ने किया रेस्क्यू

कोरबा 7 जुलाई (वेदांत समाचार) बारिश का मौसम जैसे जैसे आते जा रहा वैसे वैसे जमीन में रेंगने वाली मौत भी निकलने लगे हैं, अक्सर देखा जा रहा की जमीन में रेंगने वाली मौत घरों के अन्दर प्रवेश कर कही छुप का बैठ जाता हैं जो जाने अनजाने घर के लोग सर्प दंश का शिकार हो जाते हैं अभी जरूर हैं लोगों को थोड़ा सजक रहें ऐसा ही मामला बीती रात्रि देखने को मिला रिसदी बस्ती में रह रहें एक परिवार जब सोने के लिए अपने कमरे में गए तभी तभी देखा की एक ज़हरीला नाग फन फैलाए ऊपर में बैठा हुआ था जिसको देखते ही घर के लोग बाहर भाग खड़े हुए किसके तुरंत बाद स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख (वन विभाग सदस्य) जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी जिसके तुरन्त बाद जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया कुछ देर मशक्कत के बाद साप को सुरक्षित रेस्क्यू कर डिब्बे में रखा गया तब जाकर घर वालों ने राहत कि सांस ली साथ ही सभी ने जितेंद्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

जितेंद्र सारथी ने बताया कोबरा(नाग) प्रजाति का सांप बहुत ही जहरीला होता हैं निश्चित ही वो शिकर के लिए घर के अन्दर प्रवेश किया था, नाग ने तकरीबन 7 चूहे के बच्चों के साथ उसकी मां को भी खा लिया था, जो कुछ ही देर में उगल दीया अकसर ऐसा वो डर से अपने शिकार को उगल देते हैं, जिससे वो और फुर्तीला होजाता हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]