डीजल, गैस सिलेण्डर, खाद्य तेल, दाल सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि के खिलाफ आंदोलन

कोरबा 06 जुलाई (वेदांत समाचार)। डीजल, गैस सिलेण्डर, खाद्य तेल, दाल सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि के खिलाफ जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस के नेतृत्व में दर्री, बालको, कुसमुण्डा, बांकीमोंगरा ब्लॉक में ब्लॉक स्तर पर आंदोलन किया गया है।सभी ब्लॉकों में चौक-चौराहों व पेट्रोल पम्प के पास आंदोलन किया गया। दर्री में जैलगांव चौक के पास मोटर सायकल की शव यात्रा निकाली गई। महिलाओं ने लकड़ी जलाकर खाना पकाया और बैलगाड़ी में बैठकर जुलूस निकाला गया। क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तस्वीर के समक्ष प्रणाम करते हुए कहा बहुत हुआ मोदी जी अब बस करो।

वहीं पेट्रोल पम्प के पास वाहन चालकों से हस्ताक्षर अभियान चलाकर विरोध दर्ज कराया गया। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल, खाद्य पदार्थ, खेती उर्वरकों के दाम रोज बढ़ रहे है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले डेढ़ साल से लोग कोरोना महामारी की मार झेल रहे है ऐसे में मजदूर निम्न वर्ग, मध्य वर्ग के परिवार सबसे ज्यादा परेशान है। छत्तीसगढ़ में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार कई योजनाओं के तहत लोगों को सहायता पहुंचाने का कार्य कर रही है लेकिन केन्द्र सरकार लोगों के जेबों पर डाका डालने में लगी हुई है।


दर्री ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर जैन ने बताया कि जब क्रुड आयल की कीमतों में 36 प्रतिशत की कमी आयी है, उसके बावजूद पेट्रोल में 31 प्रतिशत और डीजल में 55 प्रतिशत बढ़ोतरी समझ से परे है जबकि मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 103 डॉलर प्रति बैरल थी तब भी मनमोहन सिंह जी ने पेट्रोल 72 रूपये और डीजल 55 रूपये से अधिक बढ़ने नही दिया और आज जब कच्चे तेलों के किमतों में 36 प्रतिशत की कमी के बावजूद पेट्रोल व डीजल 93 रूपये प्रति लीटर कर दिया गया।

जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि 2014 के पूर्व सत्ता प्राप्त करने के लिए भाजपा के शीर्ष पक्ति के नेताओं नें महंगाई को मुद्दा बनाकर देश भर में प्रदर्शन आंदोलन करवाया। बहुत हुई मंहगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार के नारे लगवाये। इस नारे को इतना ज्यादा प्रचारित करवाया गया कि देश भर के आम नागरिकों ने सही माना और सत्ता उन्हें सौंप दी लेकिन आज वही जनता “बहुत हुई मंहगाई की मार, रहम करो मोदी सरकार“ के नारे लगा रहे है। ये पीड़ित किसान, मजदूर, मध्य, निम्न वर्ग के लोग 2024 में मोदी सरकार के वायदों का जवाब देने तैयार है। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री रेखा त्रिपाठी ने कहा कि पिछले 7-8 महिनों में 25 रूपये प्रति लीटर पेट्रोल-डिजल में बढ़ाये गये है यह पहलीबार देखने में मिला है कि पेट्रोल-डीजल के दाम एक हैं। अंधेर नगरी चौपट राजा-टके सेर भाजी टके सेर खाजा के कहावत चरितार्थ करती है।

एमआईसी सदस्य सुनील पटेल ने बताया कि पिछले 7 वर्षो में घरेलू रसोई गैस के दाम दो गुनी हो गई है। 1 मार्च 2014 को एलपीजी गैस के दाम 410 रूपये प्रति सिलेंडर थी और आज 880 रूपये सिलेंडर मिल रहे है। इसी वर्ष मात्र 5 महिनों के अंतराल में घरेलू गैस सिलेण्डर की कीमतों में 225 रूपयें की बढ़ोतरी की गई है।


एल्डरमेन मनीराम साहू ने कोरोना महामारी के बाद मंहगाई को राष्ट्रीय आपदा बताते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी करने से परिवहन मंहगा होगा और परिवहन मंहगा होगा तो हर प्रकार के सामाग्री के दाम बढ़ेगें। इसका एक ही मतलब निकल कर सामने आता है कि केन्द्र की मोदी सरकार ने भारत की जनता को कोरोना के मार से उबरने से पहले ही मंहगाई की चपेट में लाने की सारे इंतजाम कर दिये है।

एमआईसी सदस्य मस्तुल कंवर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता अनावश्यक बयान बाजी कर जनता का ध्यान भटकाने में लगे है। अपनी नाकामयाबी को छिपाने के लिए, आवश्यक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए अनावश्यक बयानबाजी करनें लगते है। उन्होने आगे बताया कि केरोसिन (मिट्टी तेल) को गरीबों का ईधन माना गया है घर में रसोई से लेकर रोशनी तक के लिए मिट्टी तेल का उपयोग किया जाता है जो मिट्टी तेल 2014 में चुनाव के पूर्व 10 रूपये प्रतिलीटर थी आज 30 रूपये हो गई है।

पार्षद एवं एमआईसी सदस्य रूपा तिर्की, एल्डरमैन आशीष अग्रवाल, एल्डरमैन पुराण दास महंत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एस के त्रिपाठी,, मछुआ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमृता निषाद, महामंत्री बनवारी आदित्य, जिला सचिव सिकंदर मेमन, शशि साहू, जिला महासचिव युवा कांग्रेस विवेक श्रीवास, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरस्वती कंवर, महामंत्री तारकेश्वरी शर्मा, अमर दास, जिला सचिव युवा कांग्रेस एवं ब्लॉक मीडिया प्रभारी भुनेश्वर दुब,े शुभम दीवान, अभिषेक तम्बोली, सूरज साहू, इमरान अली, अमन सिंह, मीडिया प्रभारी राजकुमार चंद्रा, सचिव जिला कांग्रेस कमेटी नवीन सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नॉर्मन बाग, ब्लॉक उपाध्यक्ष सुरेश राठोर, रंजीता बड़ा, डॉ नेताम, सुनीता केसरवानी, कांति यादव, ब्लॉक महामंत्री नटवर जायसवाल, महामंत्री सत्येंद्र सिंह ठाकुर, युवा कांग्रेस नेता श्री दीवान, मोनू ठाकुर, एनएसयूआई इमरान करण सिंह, श्रीमती लता, नंदाकिशोर सिद्दीकी, इमरान खान, समस्त जिला पदाधिकारी गण, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल एवं समस्त मोर्चा पदाधिकारी गण नें भी देश में बढ़ती मंहगाई का विरोध करते हुए कहा कि एक तरफ मंहगाई बढ़ रही है और दुसरी तरफ केन्द्र सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन, गलत नीतियों के कारण रोजगार खत्म हो रहे है।

नोट बंदी, जीएसटी से व्यापार व्यवसाय तबाह हो गये थे उपर से कोरोना महामारी ने व्यापारियों सहित मजदूर व मध्य वर्ग के लोगों की कमर ही तोड़ कर रख दिया हैं। इन्होने बताया कि कैसे मोदी जी ने सत्ता पाने के लिए तथा सत्ता में आने के बाद भाषण बाजी किया था। जिसमें उन्होने महंगाई के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जिम्मेदार ठहराते हुए तंज कसा था, वहीं पेट्रोल डीजल के दाम कम होने पर सभा लेकर कहा था कि पेट्रोल डीजल के दाम कम हुए या नही, लोगों के जेब में पैसा बचने लगा या नही। लेकिन आजकल ये मस्तराम अपनी मस्ती में है जबकि आग लगी है बस्ती है, अंधेर नगरी चौपट राजा को चरितार्थ करने में लगी है केन्द्र की मोदी सरकार।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]