कोरबा 06 (वेदांत समाचार) कोरबा और आसपास की सड़कों पर मवेशियों का कब्जा आम लोगों को परेशान कर रहा है और उनकी दिक्कतों को बढ़ाने का कारण बन रहा है। नगर निगम की टीम विभिन्न क्षेत्रों में इसका निरीक्षण कर रही है और अपनी ओर से कार्रवाई भी करने में लगी हुई है। नगर निगम के आयुक्त ने साफ तौर पर कहा है कि सड़कों पर से पकड़े जाने वाले मवेशियों को अगर 15 दिन के दिन के भीतर पशुपालक नहीं ले जाते हैं तो उन्हें नीलाम कर दिया जाएगा।
पशुपालन अच्छा काम हो सकता है लेकिन इसी के साथ इस काम से जुड़े हुए सभी लोगों को एक बात ध्यान में रखना होगा कि उन्हें हर हाल में अपने पशुओं को सही जगह पर रखने की मानसिकता की बनानी होगी पशुपालन करने का मतलब यह बिल्कुल नहीं होना चाहिए कि अपना काम निकलने के बाद मवेशियों को आम रास्ते पर छोड़ दिया जाए और फिर भी लोगों के लिए मुसीबत का कारण बने इस तरह के नजारे कोरबा नगर से लेकर उपनगरी क्षेत्रों में देखने को मिल रहे हैं लगातार ऐसी सूचनाएं अलग-अलग माध्यम से नगर निगम के पास पहुंच रही हैं निगम के आयुक्त कुलदीप शर्मा ने बताया कि ऐसे मामलों को लेकर हमारी टीम में निगरानी करने में जुटी हुई हैं देर रात तक इस काम को किया जा रहा है।
निगमायुक्त ने बताया कि सड़कों पर मिलने वाले मवेशियों के मामले में उनके वालों को पर पेनल्टी की जा रही है यह भी कहा गया है कि ऐसे मवेशियों को 15 दिन के भीतर रिकवर करना होगा अन्यथा उनकी नीलामी कर दी जाएगी।
नगर पालिक निगम कोरबा स्वच्छता अभियान के साथ-साथ अनेक योजनाओं पर काम कर रहा है निगम के अधिकारी बिल्कुल नहीं चाहते कि मवेशियों के कारण आम लोगों को समस्याओं से दो-चार होना पड़े आयुक्त ने अपने इरादे इस मामले में साफ कर दिए हैं इसलिए आगामी समस्याओं से बचने के लिए पशुपालकों को सतर्क रहने की जरूरत है अन्यथा उन्हें लेने के देने पड़ सकते हैं