फर्जी तरीके से भूमि का विक्रय पत्र निष्पादित मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सूरजपुर 6 जुलाई (वेदांत समाचार) रामानुजनगर निवासी मनबोधनी पिता नवला पति सोनेलाल सारथी ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका संयुक्त स्वामित्व की पैतृक भूमि राजेन्द्र सारथी, गजेन्द्र सारथी, पुनिया बाई एवं मनबोधनी के संयुक्त खाते की भूमि है जिसका खसरा नंबर 237/1 एवं 400/1 रकबा 0.070 हे. व 0.220 हे. भूमि रामानुजनगर में स्थित है जिसमें इसने मकान बना हुआ है तथा उसमें रहती हैं, उक्त संयुक्त खाते की भूमि को सह-खातेदार 1. राजेन्द्र सारथी 2. गजेन्द्र कुमार 3. पुनिया बाई जो रामानुजनगर के है वर्तमान निवासी मिजिनडांड गेल्हापानी जिला कोरिया द्वारा आवेदिका के स्थान पर अन्य महिला बुधनी पति सुखलाल उम्र 70 वर्ष निवासी पटेलपारा ग्राम दामुज पोस्ट कटगोडी जिला कोरिया का आधार कार्ड लगाकर एवं उसे खडा कर उपपंजीयक कार्यालय सूरजपुर के स्थान पर उप पंजीयक कार्यालय अम्बिकापुर में फर्जी तरीके से आवेदिका के हस्ताक्षर अंगुठा निशान के स्थान पर बुधनी का हस्ताक्षर अंगुठा निशान लगवाकर आवेदिका के हिस्से की भूमि का फर्जी पंजीकृत विक्रय पत्र टोकन नं. 31 पंजीयन आईडी नंबर सीजी 7012205042021031 दिनांक 08.04.2021 को सूरजपुर निवासी प्रेमलता पति हरकेश लाल एवं रवि साहू पिता हरकेश लाल को विक्रय पत्र निष्पादित कराया गया है।


उक्त फर्जीवाडा में भूमि विक्रय करने वाले राजेन्द्र सारथी, गजेन्द्र कुमार, पुनिया बाई एवं बुधनी सहित षडयंत्र करने वालों में गवाह के रूप में रविन्द्र कुमार पिता चन्दन राम, निवासी बिरमताल भैयाथान तथा एक अन्य व्यक्ति सम्मलित है। इस प्रकार आवेदिका के साथ छल करते हुये षडयंत्र पूर्वक आवेदिका के संयुक्त खाते की भूमि को विक्रय करना पाए जाने 6 लोगों के विरूद्व थाना रामानुजनगर में अपराध क्रमांक अप.क्र. 117/21 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120(बी), 34 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने थाना प्रभारी रामानुजनगर को मामले के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए थे।


एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में रामानुजनगर की पुलिस टीम ने प्रकरण के आरोपी 1. राजेन्द्र सारथी उर्फ बडे पिता स्व. रति राम सारथी उम्र 26 वर्ष निवासी गेल्हापानी भट्ठा दफाई चिरमिरी चौकी कोरिया 2. गजेन्द्र सारथी उर्फ छोटू पिता स्व. रति राम सारथी उम्र 24 वर्ष निवासी गेल्हापानी भट्ठा दफाई चिरमिरी चौकी कोरिया, जिला कोरिया 3. पुनिया बाई पति स्व. रति सारथी उम्र 45 वर्ष निवासी गेल्हापानी भट्ठा दफाई चिरमिरी थाना चिरमिरी जिला कोरिया 4. बुधनी पति सुखलाल उम्र 70 वर्ष सा. पटेलपारा ग्राम दामुज पोस्ट कटगोडी जिला कोरिया 5. रविन्द्र कुमार साहू उर्फ दाउ पिता चन्दन राम उम्र 21 वर्ष निवासी बिरमताल चौकी बसदेई को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया और विधिवत गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में फरार एक अन्य आरोपी की पतासाजी सरगर्मी से की जा रही है। प्रकरण में गहन पूछताछ एवं जांच विवेचना की जा रही है।


सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकडा, एएसआई बृजेश यादव, माधव सिंह, प्रधान आरक्षक अश्विनी पाण्डेय, हेमन्त शर्मा, आरक्षक दीपक यादव, रामसागर साहू, वेदप्रकाश राजवाडे, महेन्द्र सिंह, विजय चौबे, धनंजय साहू, कपिल सिंह, देवान सिंह, महिला आरक्षक तेरेशा तिग्गा, महिला सैनिक कुन्ती सिंह व सुुनिता दास सक्रिय रहे।