जिंदल के कॉलोनी में गैस सिलेंडर लीक होने से जिंदल कर्मी की बीवी, बेटा-बेटी और 2 मिस्री झुलसे

रायगढ़, 6 जुलाई। जिंदल के हिल व्यू कॉलोनी में गैस चूल्हा सफाई के दौरान सिलेंडर लिकेज होने से किचन में इस कदर आग भड़की कि इंडेन कंपनी के 2 मिस्री झुलस गए। वहीं, जिंदल कर्मचारी की बीवी और बेटा-बेटी भी इसकी चपेट में आ गए। जिंदल हॉस्पिटल में पांचों का सघन उपचार के बावजूद महिला की दशा नाजुक होने पर उसे रायपुर रेफर किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक जिंदल स्टील एंड प्रायवेट लिमिटेड में सेवारत राजेश शर्मा हिल व्यू कॉलोनी के यन यप-47 में परिवार के साथ रहते हैं। बीते 1 जुलाई को राजेश शर्मा ने अपने घर गैस चूल्हे की साफ सफाई के लिए इंडेन गैस सर्विस में फोन किया और ड्यूटी में जिंदल चले गए। इंडेन कंपनी के कर्मचारी कोमल चंद चौधरी और कमल सिदार जब राजेश शर्मा के यहां हिल व्यू कॉलोनी गए तो पता चला कि वे ड्यूटी करने चले गए थे और घर में उनकी पत्नी श्रीमती पारस शर्मा, बेटा सचिन (21 वर्ष) तथा बेटी पूजा (25 वर्ष) है तो वे रसोई में जाकर अपना काम करने लगे।

इंडेन कर्मियों ने शर्मा परिवार के तीनों सदस्यों की मौजूदगी में चूल्हे का रेगुलेटर और पाईप चेक करते हुए गैस सिलेंडर के नोजल को को पंच किया तो उसे सही पाया। इसके बाद रेगुलेटर लगाने के बाद जैसे ही चूल्हे का स्विच ऑन कर लाईटर जलाया, अचानक आग इस कदर भड़की कि दोनों इंडेन कर्मचारी और शर्मा फैमिली के तीनों मेम्बर झुलस गए। बताया जाता है कि सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आगजनी की यह घटना हुई।
राजेश शर्मा के यहां किचन से आग की लपटों से झुलसे पांचों लोगों की चीख चीत्कार सुन हिल व्यू कॉलोनी में हड़कम्प मच गया। पड़ोसी जब मौके पर पहुंचे तो वहां का विभत्स नजारा देख एकबारगी उनकी रूह तक कांप उठी, क्योंकि एक साथ 5 लोग जो झुलस चुके थे। तदुपरांत, मौके की नजाकत को भांप कॉलोनी वासियों ने राजेश शर्मा को इसकी सूचना दी तो आनन-फानन में फिर जिंदल की एम्बुलेंस हिल व्यू कॉलोनी पहुंची और आग की चपेट में आए पांचों को तत्काल ओपी जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया।

डॉक्टर्स ने प्राथमिक जांच में पाया कि जिंदल कर्मी की रसोई में आग लगने से श्रीमती पारस शर्मा 75 से 80 प्रतिशत झुलस चुकी थी तो उनके दोनों बच्चे सचिन और पूजा भी तकरीबन 30 फीसदी प्रभावित हुए। इसी तरह इंडेन कंपनी के कोमल चंद और कलम सिदार 60 प्रतिशत झुलस गए थे, लिहाजा सघन उपचार शुरू हुआ। इसके बावजूद पारस शर्मा की हालत को खतरे के दायरे में देख डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया। वहीं, उनके दोनों बच्चों और इंडेन कर्मचारियों का जिंदल हॉस्पिटल में सघन इलाज जारी है।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी
“हिल व्यू कॉलोनी में गैस चूल्हा सफाई और रिपेयरिंग के दौरान आग लगने की घटना में 5 लोग झुलस गए। एक महिला की स्थिति गंभीर होने पर उसे रायपुर रेफर किया गया है। शेष चार लोगों का जिन्दल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]