कोरबा 05 जुलाई (वेदांत समाचार) आईटीआई कोरबा के एससीवीटी छात्रों का कोरोनाकाल में ऑफलाईन परीक्षा आयोजित की जा रही है।इस फैसले को लेकर परीक्षार्थियों ने विरोध जताया है। सोमवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर परीक्षार्थियों ने ऑफलाइन परीक्षा से कोरोनाकाल में होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए
ऑनलाइन परीक्षा आयोजित किए जाने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है ।
परीक्षार्थियों ने बताया कि वे 2017 -20 एससीवीटी के छात्र हैं।उन्होंने बड़ी उम्मीद के साथ तकनीकी शिक्षा लेने के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई)में प्रवेश लिया था। लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण उनकी पढ़ाई व परीक्षा दोनों स्थगित हो गई । समय के साथ परीक्षा व पढ़ाई ऑनलाइन कर दी गई ।
प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थान स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय यहाँ तक कि अन्य तकनीकी शिक्षा संस्थानों के परीक्षार्थियों की कोरोना से सुरक्षा का ख्याल रख ऑनलाइन परीक्षा की सुविधा प्रदान की गई।लेकिन उनकी परीक्षा 3 साल से लंबित रखा गया। पूरे प्रदेश के परीक्षार्थी इस खराब दौर के कारण स्थगित हुए परीक्षा की वजह से आर्थिक व मानसिक परेशानियों से जूझ रहे हैं।
परेशान एससीवीटी परीक्षार्थियों ने बताया कि उनके जूनियर एनसीवीटी परीक्षार्थियों की परीक्षा लेकर परिणाम जारी कर दी गई लेकिन उनकी सुध नहीं ली गई। आईटीआई कोरबा द्वारा हाल ही में ऑफलाईन परीक्षा की समय सारणी जारी की गई है । जिससे वे हैरान हैं। कोरोनाकाल में ऑफलाइन परीक्षा लेने से बड़ी संख्या में परीक्षार्थी संक्रमित हो सकते हैं। इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं है।।जिससे परीक्षार्थियों में रोष व्याप्त है।
परेशान परीक्षार्थियों ने महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप ऑफलाईन माध्यम से परीक्षा लिए जाने की मांग की है । साथ ही सार्थक पहल नहीं करने पर भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पर विरोध प्रदर्शन की भी बात कही है । ज्ञापन सौंपने वालों में आशीष सुमेर,भूपेंद्र राठौर,प्रीति चौहान ,दीपक साहू ,मित्रदास ,श्रिया कमलाकर ,आलिया राठिया ,दीपिका राठिया विवेक सिंह ,राजेन्द्र यादव ,पीताम्बर साहू ,सरिता कंवर सहित अन्य शामिल थे।
[metaslider id="347522"]