बिहार । कोरोना की दूसरी थमने के बाद अब जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। बिहार सरकार संक्रमण की दर घटने के बाद लॉकडाउन में छूट दी है। सभी तरह की सेवाओं को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी है। जिसके चलते अब व्यापार भी पटरी पर लौट रहा है।इस बीच आज मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक ली। अफसरों के साथ चर्चा के बाद सीएम ने कई बड़े निर्देश दिए हैं। सरकार ने समीक्षा बैठक के बाद सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है। वहीं जिनको कोरोना का टीका लग गया है वे ही कार्यालय में प्रवेश पा सकेंगे। वहीं जिनको टीका नहीं लगा है, उनको कार्यालय में एंट्री नहीं दी जाएगी।
टेस्ट की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में राज्य में कोरोना जांच और टीकाकरण को लेकर काम किए जा रहे कामों पर चर्चा हुई। वहीं हर दिन कोरोना जांच की संख्या को और बढ़ाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।
[metaslider id="347522"]