मायुमं दर्री जमनीपाली द्वारा संचालित नेकी के कमरे में CSEB दर्री के सुपरिटेंडेंट इंजी. के द्वारा दिए गए काफी सारे नए एवं पुराने कपड़े

कोरबा 5 जुलाई (वेदांत समाचार) मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली जनहित कार्यों कि अग्रणी संस्था है,हमेशा नए नए सामाजिक कार्य करती रहती है । इसी कड़ी में मंच द्वारा विगत 3 वर्षों से नेकी का कमरा संचालित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं दर्री जमनीपाली शाखा के संस्थापक अध्यक्ष मनीष अग्रवाल एवम् वर्तमान शाखा अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने बताया कि दर्री जमनीपाली के नेकी के कमरे से अभी तक लगभग 3000 जरूरतमंदों को लाभ मिल चुका है।

मंच के सचिव प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि नेकी के कमरे में दूर दूर से लोग नाम सुनकर कपड़े इत्यादि देने आते है,,मंच द्वारा इन सभी कपडे,खिलौने,बर्तन सामग्रियों को जरूरतमंद तक पहुंचाया जाता है।मंच के सभी सदस्यों के माध्यम से इस कमरे को संचालित किया जा रहा है। सुप्रिटेंडेट इंजीनियर राकेश शर्मा जी ने बताया की वे मंच के कार्यों से काफी प्रवाहित है,और नेकी के कमरे के विषय में सुनकर उन्होंने भी मंच को योगदान किया और उन्होंने सभी से अपील कि है कि आप भी अवश्य सहयोग करे ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]