0 साइकिल जोन के खंभे को काट कर ले जा रहे हैं असामाजिक तत्व, शासन प्रशासन के लापरवाही का नतीजा।
0 भाजपा ने छत्तीसगढ़ में विकास की गाथा लिखी, कांग्रेस ने ढाई साल में विकास नहीं किया, कम से कम विनास होने से तो बचाए – आशीष तांडी
रायपुर 4 जुलाई (वेदांत समाचार) भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी आशीष तांडी ने कहा भाजपा शासनकाल में नई राजधानी और रायपुर शहर को सुंदर बनाने और जनता के हित में गौरव पथ का निर्माण किया गया जिसे देश भर के लोगों ने सराहा है लेकिन जब से कांग्रेस की सरकार आई है गौरव पथ की रखरखाव और उचित देखरेख के अभाव केन कारण गौरव पथ की दुर्दशा हो रही है।
गौरव पथ को सुंदर बनाने के लिए छत्तीसगढ़ संस्कृति की प प्रतीकात्मक मूर्तियों से उद्यान को सजाया गया था जो देखते बनती थी परंतु जिला प्रशासन और नगर निगम की लापरवाही का नतीजा है कि आज यह बहुमूल्य मूर्तियों टूटी पड़ी है, वही साइकिल जोन के खंभों को असामाजिक तत्व काट काट कर ले जा रहे है। यदि सरकार विकास कार्य नहीं कर पा रही है तो कम से कम पूर्व की सरकार के द्वारा की गई विकास का विनास होने तो बचाए।