53 जिलों के पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए जारी है वोटिंग, देर शाम तक आएंगे नतीजे

0 21 जिलों में उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित, 45 जिलों में भाजपा का सपा से मुकाबला


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष का बहुप्रतिक्षित चुनाव का आगाज हो चुका है। चुनाव आज सुबह 11 बजे से शुरू हो चुका है जो दोपहर तीन बजे तक चलेगा और आज ही मतदान के बाद मतगणना होगी और चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। बता दें कि राजधानी लखनऊ सहित सभी 53 जिलों के कलेक्ट्रेट में चुनाव के मद्दे नजर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।
45 जिलों में भाजपा का सपा से सीधा मुकाबला है। वहीं दोनों प्रमुख दल 4 जिलों में त्रिकोणीय और 3 जिलों में चतुष्कोणीय मुकाबले के बीच फंसे हैं।


प्रदेश की 75 जिला पंचायतों में अध्यक्ष पद के चुनाव में 29 जून को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 21 जिलों में भाजपा और एक इटावा जिले में सपा के उम्मीदवार निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। शेष 53 जिलों में आज दोपहर 3 बजे तक जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। 
मतदान के बाद दोपहर 3 बजे से मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के पुख्ता इंतजाम किए हैं। रामपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव और सुल्तानपुर में त्रिकोणीय मुकाबला होगा वहीं एटा, सीतापुर और जौनपुर में चतुष्कोणीय मुकाबला होगा। जबकि 45 जिलों में भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला होगा।


इन सीटों पर है भाजपा और सपा का सीधा मुकाबला


मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, हापुड़, बिजनौर, संभल, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, हाथरस,  कासगंज, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरेया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, लखनऊ, अमेठी, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी,  अंबेडकर नगर, अयोध्या, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]