कुसमुण्डा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से व्यक्ति की हुई मौत

कोरबा 2 जुलाई (वेदांत समाचार) जिले के कुसमुण्डा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 62 नाराइबोध के एक परिवार पर उस वक्त दुखों का पहाड़ गिर पड़ा जब घर का मुखियासमार सिंह पिता स्व बिर दास उम्र लगभग 50 वर्ष नहाने के लिए तालाब गया हुआ था,इसी दौरान तेजगरज चमक के साथ बारिश शुरू हुई और वह बारिश से बचने एक पेड़ के नीचे जा पँहुचा,जंहा ठीक उसी पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी और पेड़ के नीचे खड़े समार सिंह अचेत होकर गिर पड़े, आसपास से गुजर रहे लोगो की नजर उन परपड़ी,जीवित होने ले आस में उन्हें घर लाया गया,परन्तु उनके हाथ पैर ठंडे पड़ चुके थे, उनकी मृत्यु होचुकी थी।

घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दीजा चुकी है,वहीं क्षेत्र के पार्षद पति व काँग्रेसी नेताविन्य विन्धराज भी शोक सन्तिप्त परिवार के साथमौके पर मौजूद है। बरसात का मौषम मिजाज स्तर पर है,जिले में तेजगर्जना होती रहती है। ऐसे में हम सभी को पेड़ो केनीचे रुकने से बचना चाहिए। रुकना अधिक जरूरी हैतो किसी पक्के मकान की शरण लेना ही उचित है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]