SECL के प्रति ग्रामीणों में भारी रोष, मूल्यांकन कार्य का किया विरोध

धनेश्वर राजवाड़े

कोरबा 2 जुलाई (वेदांत समाचार) कलेक्टर कोरबा श्रीमती रानू साहू के निर्देश पर आमजनों की समस्याओं के समाधान करते हुए एस ई सी एल दीपका द्वारा अर्जित ग्राम मलगांव एवं एस ई सी एल गेवरा द्वारा अर्जित ग्राम नरईबोध में परिसम्पत्ति मूल्यांकन हेतु एस डी एम कटघोरा द्वारा नायब तहसीलदार दीपका की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा परिसंपत्ति मूल्यांकन कार्य हेतु उपस्थित होने पर मुवावजा , रोजगार , बसाहट के लंबित सहित वर्तमान स्तिथि के त्वरित निराकरण की मांग पर भारी विरोध किया गया। जिस पर मौके पर ग्रामीणों के द्वारा किये गए विरोध के कारण मूल्यांकन कार्य नही किया जा सका। विदित हो कि लगातार एस ई सी एल द्वारा पुराने लंबित मुआवजा , रोजगार , बसाहट के प्रकरणों में अत्यधिक विलंब करने , आबंटित बसाहट स्थल में सर्व सुविधा का विकास नही करने , सुरक्षा मानकों की अनदेखी , हैवी ब्लास्टिंग पर नियंत्रण , स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने सहित समय पर सभी मामलों के निराकरण की मांग अनवरत जारी है जिस पर एस ई सी एल की लगातार नकारात्मक रवैय्ये के कारण ग्रामीण एस ई सी एल के प्रति लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है तथा किसी भी कार्य मे रुचि नही ले रहे है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]