छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष का जांजगीर-चांपा जिला भ्रमण कार्यक्रम

जांजगीर-चांपा,2 जुलाई (वेदांत समाचार) छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे।
उन्होंने 2 जुलाई को जांजगीर-चांपा जिले के विकासखंड बम्हडीह और बिर्रा क्षेत्र के गांवों के दौरा किया।


3 जुलाई को सुबह 10:00 बजे शिवरीनारायण मठ से रवाना होकर 10:15 बजे नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम तुस्मा 11:45 पर पामगढ़ विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम पकरिया के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1:15 बजे उनका आगमन पामगढ़ विकासखंड के ग्राम मेऊ होगा। यहां वे गौठान निरीक्षण के कार्यक्रम में शामिल होंगे।अपरान्ह 3:00 बजे जांजगीर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे, शाम 5:00 बजे वे शिवरीनारायण मठ पहुंचेंगे। शाम 7:00 बजे मालखरौदा विकासखंड के ग्राम मरघट्टी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे रात्रि 9:00 बजे शिवरीनारायण मठ पहुंचेंगे यहां रात्रि विश्राम करेंगे।


डॉ महंत 4 जुलाई को सुबह 10:00 बजे शिवरीनारायण मठ से रवाना होकर 11:00 बजे जैजै पुर विकासखंड के ग्राम ओड़ेकेरा पहुंचेंगे। वे यहां धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2:00 बजे ग्राम शिकारीनार के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। अपराह्न 3:30 बजे उनका पुनः ओडे़केरा आगमन होगा और शाम 5:30 बजे शिवरीनारायण मठ पहुंचेंगे। वे रात्रि 9:00 बजे श्री दूधाधारी मठ रायपुर पहुंचेंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]