नई दिल्ली । राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ऐ.के. मिश्रा ने कहा है कि कोविड महामारी से समाज के कई वर्ग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह मुश्किल की इस घड़ी में जरूरत मंद लोगों की मदद के लिए आगे आएं। न्यायमूर्ति ए. के. मिश्रा, आयोग के 15 दिवसीय ऑनलाइन इंटर्नशिप कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा प्रवासी श्रमिक, मानव तस्करी और जेलों में क्षमता से अधिक कैदियों को रखा जाना देश के सामने कुछ बड़ी समस्याएं हैं। जिस पर समाज के लोगों का ध्यान आकृष्ट किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक बहुत ही महत्वपूर्ण अधिकार है जिसे पूरे विवेक और जिम्मेदारी के साथ सोशल मीडिया और साइबर स्पेस पर इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]