रात को छककर खाया मुर्गा-भात, सुबह होते ही अस्पताल में नजर आया पूरा परिवार, जानिए क्या है पूरा माजरा…

लखनऊः उत्‍तर प्रदेश के बदायूं में एक परिवार को मुर्गा खाना महंगा पड़ गया. यहां रहने वाले एक परिवार फूड प्वाइजनिंग की जद में आ गया. गुरुवार सुबह परिवार के सभी लोगों की तबियत अचानक बिगड़ने लगी. आनन-फानन मेंं सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार बिनावर थाना क्षेत्र के गांव खुनक के रहने वाले जगदीश के घर बुधवार रात मुर्गा बना था. सभी ने रात को एक साथ घर में भोजन किया और सोने के लिए अपने अपने रूम में चले गए. बचा हुआ मुर्गा गुरुवार सुबह जगदीश समेत उनकी पत्नी भूरी, बेटी ममता 21 वर्ष बेटा प्रशांत 12 वर्ष, बेटी आशा, ब्रजवाला व प्रिया तीन वर्ष ने मिलकर खाया.

कुछ देर बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी. इन्हें उल्टियां हो गईं और बेहोशी छाने लगी. परिवार की हालत बिगड़ती देख आसपास के लोग एकत्र हो गए और सभी को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर आए. यहां डाक्टर ने उन्हें भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया है.बताया जा रहा है कि इलाज के बाद सभी लोगों की हालत स्थिर बनी हुई है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]