35000 रुपए में मिल रहा 10 ग्राम सोना, कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए 14 से 24 कैरेट गोल्ड का भाव

नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद सर्राफा बाजार में लगतार उछाल देखने को मिल रहा है। गुरुवार को भी सोने की कीमतों में बदलाव आया है। बुधवार के मुकाबले आज यानी गुरुवार को 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 441 रुपए बढ़कर 47194 रुपए पर खुली, वहीं चांदी में 1135 रुपए का बड़ा उछाल आया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी रेट के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 47194 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वहीं, चांदी की कीमत 68967 प्रति किलो ग्राम है।

धातु1 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)30 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)4719446753441
Gold 995 (23 कैरेट)4700546566439
Gold 916 (22 कैरेट)4323042826404
Gold 750 (18 कैरेट)3539635065331
Gold 585 ( 14 कैरेट)2760827351257
Silver 99968967 Rs/Kg67832 Rs/Kg1135 Rs/Kg
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]