कोरबा, 14 फरवरी (वेदांत समाचार)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत संलग्न सभी कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य कराने के साथ ही मानदेय का शीघ्र भुगतान के निर्देश दिए थे।
इसी कड़ी में मतदान दिनांक 11.02.2025 को जिले के
सभी नगरीय निकाय क्षेत्र क्रमशः नगर निगम कोरबा, नगर पालिका परिषद् दीपका / बांकीमोंगरा / कटघोरा एवं नगर पंचायत पाली / छुरीकला अंतर्गत मतदान केन्द्रों में नियोजित किये गये रिजर्व सहित कुल 1891 मतदानकर्मियों की मानदेय राशि का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में कर दिया गया है। कुल 18 लाख 39 हजार 600 रुपए का भुगतान मानदेय के रूप में किया गया है।
![](https://vedantsamachar.in/wp-content/uploads/2025/02/1011331198-1024x576.jpg)