वार्ड 26 में मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी पर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप, FIR दर्ज

कोरबा। पंडित रविशंकर शुक्ल नगर (वार्ड क्रमांक 26) नगरीय निकाय चुनाव के दौरान निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी पर मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने के गंभीर आरोप लगे हैं। भाजपा पार्षद प्रत्याशी अजय विश्वकर्मा और अन्य कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद मामला तूल पकड़ लिया और मानिकपुर थाने में FIR दर्ज करवाई गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, निर्दलीय पत्याशी के द्वारा मतदान केंद्र के अंदर जाकर मतदाताओं को टॉर्च छाप पर वोट देने के लिए दबाव बना रहे थे। इसका विरोध करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उनके समर्थकों की कहासुनी हुई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई। आरोप है कि अब्दुल रहमान और उनके भाई सुल्तान रहमान ने बाहरी लोगों को बुलाकर मतदाताओं को डराने की कोशिश की।

इस घटना में पुलिस ने इस मामले में धारा 191(2), 296, 351(2), 115(2), 79 और 174 के तहत कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।