प्रयागराज,13 फरवरी2025 |प्रयागराज में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। शहर के अंदर भी हर जगह भीड़ की स्थिति है।
भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने आज से 15 फरवरी तक प्रयागराज में आठवीं तक के स्कूल बंद रखन के आदेश दिए हैं, लेकिन पढ़ाई ऑनलाइन होगी।
छात्रों के हित को देखते हुए 15 फरवरी तक ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र के आठवीं तक के सभी परिषदीय/राजकीय/ सहायता प्राप्त व अन्य बोर्डों से मान्यता/सहायता प्राप्त अंग्रेजी/हिंदी माध्यम के विद्यालयों में कक्षाएं ऑनलाइन संचालित होंगी।