भोपाल,13 फरवरी2025(वेदांत समाचार) । राजधानी भोपाल के अपेक्स बैंक परिसर से गुरुवार को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के राज्य स्तरीय अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर मंत्री विश्वास सारंग ने अधिकारियों के साथ अपने हाथों में झाड़ू थाम कर परिसर में झाड़ू लगाकर हमेशा वातावरण को स्वच्छ रखने की शपथ दिलवाई।
बता दे की मध्य प्रदेश के 10 हजार से ज्यादा सहकारी संस्थाओं के परिसर में एक साथ यह अभियान आज से शुरू हुआ है। अब आगे अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत हर माह सभी सहकारी संस्थाओं में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। पीएम मोदी व केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की मंशानुरूप वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।
यह वर्ष सहकारिता के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण को समर्पित है। पीएम मोदी के स्वच्छता के सन्देश को आत्मसात कर अपने कार्यक्षेत्र को भी स्वच्छ बनाएं जानें का आव्हान अभियान के माध्यम से किया गया है।