अब भोपाल में दर्ज हुई भीख मांगने और देने वाले पर पहली एफआईआर, कलेक्टर के आदेश के बाद हुई कार्रवाई

भोपाल, 13 फरवरी 2025। राजधानी भोपाल में भीख लेने और देने को लेकर सख्ती बरती जा रही है। भिखारियों को जहां भिक्षु गृह पहुंचाया जा रहा है वही भिक्षा वृत्ति को रोकने के लिए अब मामले भी लगातार दर्ज हो रहे हैं। शहर में पहली बार बोर्ड ऑफिस चौराहे पर भीख मांगने और देने के मामले में थाना एमपी नगर पुलिस ने पहली एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 223 के तहत केस दर्ज किया है।

इसके साथ पहले भी तीन फरवरी को भिखारी के मामले में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक मोहन सोनी ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर ट्रक नंबर एमपी 04 जीबी 3813 के ड्राइवर को एक अज्ञात व्यक्ति को भीख देते हुए वीडियो बनाया था। बाद में यह वीडियो पुलिस को दिया और आरोपी चालक व भीख लेने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। गौरतलब है कि राजधानी भोपाल में भीख लेने और देने के आदेश होने के बाद जिला प्रशासन की विशेष टीम भिखारियों की तलाश कर रही है।

उसी क्रम में एक टीम बोर्ड ऑफिस चौराहे पर पहुंची तो वहां कुछ बच्चे और महिलाएं सामान बेचने के बहाने भीख मांगने का काम कर रहे थे। जैसे ही टीम को उन्होंने देखा तो वह वहां से भागने लगे लेकिन बाद में उन्होंने टीम से बहस करना शुरू कर दी। महिलाओं और बच्चों का कहना था कि वह भीख नहीं मांग रहा है, सिर्फ चौराहों पर खड़े होकर सामान बेचने का काम कर रहे हैं वह भिखारी नहीं है।

इसके बाद टीम ने इन लोगों को भिक्षु गृह ले जाने की कोशिश की तो यह लोग टीम पर ही भड़क गए। नतीजन टीम को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा। बता दें कि कोलार में बनाए गए भिक्षु गृह में अभी चार भिखारी मौजूद है। जिनकी निगरानी की जा रही है। वहीं अन्य भिखारी को भी टीम वहां लेकर पहुंची थी जो वापस आने का बोलकर कहीं गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।