जगदलपुर,13 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। बस्तर जिले में चित्रकूट महोत्सव 2025 का आयोजन 24 से 25 फरवरी 2025 तक सम्भावित है। इस महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में इच्छुक कलाकार 1 से 2 मिनट के वीडियो के माध्यम से अपनी प्रस्तुति साझा कर सकते हैं।
प्राप्त वीडियो का चयन समिति द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा, जिसके पश्चात चयनित प्रतिभागियों को महोत्सव में प्रस्तुति हेतु आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए जिला पंचायत कार्यालय के अति मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वीरेन्द्र बहादुर (7987984276) और सहायक परियोजना अधिकारी श्री तपन डे (9406260600) से संपर्क किया जा सकता है। सभी कलाकारों से अनुरोध है कि वे अपनी प्रस्तुतियाँ शीघ्र साझा करें और इस भव्य महोत्सव का हिस्सा बनें।