कोरबा,13 फरवरी (वेदांत समाचार)। जिले के ग्राम पंचायत मानिकपुर के आश्रित गांव साजाबहरी में 15 दिनों से नल कनेक्शन से पानी की आपूर्ति बंद है। इससे करीब 150 घरों के लोग परेशान हो रहे हैं। लोग किसी तरह हैंडपंप और कुएं से पानी लाकर अपनी जरूरतें पूरी कर रहे हैं। लेकिन रखरखाव की कमी से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। गर्मी बढ़ने पर हालात और बिगड़ सकते हैं।
जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी बनाई गई
जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी बनाकर पाइप लाइन बिछाई गई। नल कनेक्शन भी दिए गए। कई गांवों में पानी की आपूर्ति शुरू हो चुकी है। लेकिन चैतमा से 2 किलोमीटर दूर साजाबहरी के लोग अब भी पानी की किल्लत झेल रहे हैं।
बिजली बिल बकाया होने से बिजली वितरण कंपनी ने बोर सबमर्सिबल पंप का कनेक्शन काट दिया
बताया गया कि बिजली बिल बकाया होने के कारण बिजली वितरण कंपनी ने बोर सबमर्सिबल पंप का कनेक्शन काट दिया। इससे टंकी नहीं भर रही और नल से पानी नहीं आ रहा। करीब 150 परिवार प्रभावित हैं। ठेकेदार ने अब तक पानी आपूर्ति का काम पंचायत को हैंडओवर नहीं किया। दूसरी ओर, 40 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया होने से बिजली कंपनी ने कनेक्शन भी काट दिया है।
चार माह पहले ही शुरू हुई थी नल से पानी की आपूर्ति
जल जीवन मिशन से पानी टंकी का निर्माण कराने और गांवों में पाइपलाइन बिछाने के बाद पानी की सप्लाई शुरू की गई थी। लेकिन 4 माह तक ही पानी की आपूर्ति हो पाई। अब साजाबहरी के ग्रामीणों के घरों में लगे नल से पानी आना बंद हो गया है।
ग्राम पंचायत सचिव का बयान
ग्राम पंचायत मानिकपुर के सचिव शांति दास मानिकपुरी ने कहा कि पुराने बोर से ही पानी सप्लाई शुरू की गई है। जबकि ठेकेदार को नए बोर की खुदाई करने के बाद पानी सप्लाई करना था।