दुर्ग,12 फरवरी 2025 (वेदांत समाचार) :दुर्ग जिले में पदस्थ CSPTCL का इंजीनियर अनिल मैथ्यु ऑनलाइन साइबर ठगी का शिकार हो गया है। उसके ICICI बैंक के खाते से अचानक 5 लाख रुपए पार हो गए। इस मामले में स्मृति नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है।
सुपेला थाना अंतर्गत आने वाली स्मृति नगर चौकी के प्रभारी गुरविंदर संधू ने बताया कि अनिल मैथ्यु नाम के व्यक्ति ने उसके साथ ऑनलाइन ठगी होने का मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि वो CSPTCL (छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड) जामुल भिलाई में सहायक यंत्री के पद पर पदस्थ है और सड़क नंबर 1 पुष्पक नगर दुर्ग में रहता है।
नेहरू नगर स्थित ICICI बैंक की ब्रांच में उसका और पत्नी एलिजाबेथ के नाम से संयुक्त खाता है। 5 जनवरी को सहायक की यंत्री अनिल के मोबाइल पर शाम 4 बजे एक ओटीपी का मैसेज आया था। कुछ देर बाद ही उसके खाते से 5 लाख 29 रुपए किसी दूसरे के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होने का मैसेज आया। जबकि उसने कोई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं किया है।
मैथ्यु ने तुरंत बैंक के कस्टमर केयर में फोन किया और उन्हें गलत ट्रांजैक्शन होने की जानकारी दी। कस्टमर केयर से उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। वो कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात ही कर रहा था कि उसके फोन पर 5 लाख 29 रुपए कटने का मैसेज आया।
![](https://vedantsamachar.in/wp-content/uploads/2025/02/18-14.jpg)
बैंक ने खड़े किए हाथ तो दर्ज कराई ऑनलाइन शिकायत
पैसे कटने के बाद मैथ्यु हड़बड़ाया और तुरंत बैंक में संपर्क किया, लेकिन वहां से उसे कोई मदद नहीं मिली। उसे बताया गया कि उसका जो ट्रांजैक्शन हुआ है वो ऑनलाइन हुआ है। इसके बाद मैथ्यु ने तुरंत डायल 1930 में फोन किया और उसके साथ हुई साइबर ठगी के बारे में बताया। वहां मामला रजिस्टर्ड होने के बाद उसने स्मृति नगर पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक महीने बाद पैसा ना वापस होने के बाद दर्ज हुआ मामला
मैथ्यु ने 5 जनवरी को ऑनलाइन 1930 और स्मृति नगर चौकी में मामले की शिकायत की थी। एक महीना बीत जाने के बाद भी जब उसका पैसा वापस नहीं आया तो पुलिस ने मामले में FIR दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि वो मामले की जांच कर रही है।