नई दिल्ली/मुंबई,12 फरवरी 2025: बुधवार को घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर लाल निशान पर खुला और भारी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 76,000 अंक से नीचे खिसककर 75,668.97 अंक पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी 23,000 अंक के स्तर से गिरकर 22,915.40 अंक पर आ गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 274.56 अंक की गिरावट के साथ 76,019.04 अंक पर खुला, जबकि निफ्टी 78.45 अंक की कमी के साथ 22,993.35 अंक पर पहुंच गया।
इसके बाद दोनों सूचकांकों में गिरावट जारी रही। विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और व्यापार युद्ध की आशंकाओं के बीच बाजार में नकारात्मक रुख बना हुआ है। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को शुद्ध बिकवाली की स्थिति में रहे और उन्होंने 4,486.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच, रुपये ने शुरुआती कारोबार में 26 पैसे की मजबूती दिखाते हुए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.53 रुपये प्रति डॉलर का स्तर हासिल किया।