बूंदी के लाखेरी क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बड़ाखेड़ा में स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा ऑटो ढलान से उतरते समय पलट गया, जिसमें 6 छात्र और चालक घायल हो गए।
नई दिल्ली:घटना बड़ाखेड़ा में सीनियर स्कूल के पास की है, जहां स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल जा रहे बच्चों को लेकर जा रहा ऑटो बेकाबू हो गया। चालक का संतुलन बिगड़ने से ऑटो पलट गया। हादसे में बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को तुरंत लाखेरी अस्पताल पहुंचाया।
घायल छात्रों में पुनीत पारेता, केशव नंदवाना, खुशी राठौर, लक्षिता राठौर, यश और केशव शामिल हैं। सभी छात्रों के सिर, हाथ और पैरों में चोटें आई हैं। ऑटो चालक भंवरलाल भी इस हादसे में घायल हुआ है। सभी घायल बच्चे बड़ाखेड़ा के निवासी हैं।
घटना की सूचना मिलते ही लाखेरी थाने के हेड कॉन्स्टेबल कमलेश मीणा अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है। गनीमत रही कि कोई जानलेवा हादसा नहीं हुआ और सभी छात्र बड़ी दुर्घटना से बच गए।