CG ब्रेकिंग : चुनाव कार्य में लापरवाही, जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रधान पाठक सहित दो शिक्षकों को किया निलंबित

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने व्याख्याता, प्रधान पाठक और शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि, तीनों की चुनाव में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई थी। इसके बावजूद तीनों मतदान सामग्री लेने नहीं पहुंचे। इसके बाद तीनो को निलंबित कर दिया गया।

नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मिस्दा के व्याख्याता अमित सिंह चंदेल का ड्यूटी जिला जांजगीर चांपा में मतदान दल पीठासीन अधिकारी के रूप में लगाई गई थी। स्व. चंद्र किरण शर्मा कन्या पूर्व माध्यमिक शाला शिवरीनारायण के शिक्षक टुमन लाल साहू की ड्यूटी मतदान दल क्रमांक – 1 में लगाया गया था।

आदेश कापी

मतदान सामग्री लेने शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पेंड्रीभांठा बुलाया था

शासकीय प्राथमिक शाला नवापारा अमोदा के प्रधान पाठक आनंद राम गोंड का ड्यूटी मतदान दल क्रमांक 10 में मतदान अधिकारी के रूप में लगाई गई थी। तीनों शिक्षकों को 10 फरवरी को मतदान सामग्री के सुबह 7 बजे शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पेंड्रीभांठा जांजगीर में बुलाया गया था, लेकिन बिना कोई सूचना दिए तीनों मतदान सामग्री लेने नहीं निर्धारित समय के बाद भी 10.30 बजे तक नहीं पहुंच पाए। ताकि निर्वाचन कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके। तीनों शिक्षकों के कारण मतदान दल प्रभावित हुआ है।

शिक्षक टुमन लाल साहू को शिक्षा अधिकारी कार्यालय नवागढ़ नियत किया

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में व्याख्याता अमित सिंह चंदेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिस्दा का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ निर्धारित किया गया है। टुमन लाल साहू शिक्षक स्व. चंद्र किरण शर्मा कन्या पूर्व माध्यमिक शाला शिवरीनारायण का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नवागढ़ नियत किया गया। प्रधान पाठक आनंद राम गोंड को शासकीय प्राथमिक शाला नवापारा अमोदा का निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ नियत किया गया है।

आदेश कॉपी