वरिष्ठ नागरिकों को मतदान केंद्र तक पहुंचने में पुलिस ने की सहायता

रायगढ़, 11 फरवरी । जिले में नगरी निकाय एवं नगर पंचायत चुनाव आज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। प्रशासन और पुलिस की सख्त निगरानी में मतदान प्रक्रिया पूरी की गई, जिससे कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

चुनाव को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारी की थी। सुबह से ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार पेट्रोलिंग पर रहे और सेक्टर अधिकारियों ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। वरिष्ठ अधिकारी भी मतदान की स्थिति का जायजा लेकर लगातार निगरानी करते रहे ।


कई मतदान केंद्रों में सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं को बूथ तक पहुंचने में मदद की, जिससे सभी वर्गों के लोगों ने निर्बाध रूप से मतदान किया। सुरक्षा व्यवस्था इतनी मजबूत थी कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना सामने नहीं आई। प्रशासन और पुलिस की मुस्तैदी से मतदान शांतिपूर्ण माहौल में सफलतापूर्वक पूरा हुआ।