कोरबा, 11 फरवरी (वेदांत समाचार) छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतदान जारी है। मतदान शाम 5 बजे तक होगा। कोरबा नगर निगम में भी मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम मशीन में खराबी की शिकायत मिल रही है। बताया जा रहा है कि मशीन खराब होने से लोग वोटिंग नहीं कर पा रहे हैं।
नगर निगम के 66 वार्डों में पार्षद पद के लिए कुल 277 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। यहां 297 मतदान केंद्रों पर 2.67 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके अलावा दीपका, कटघोरा, बांकीमोंगरा, पाली और छुरीकला क्षेत्र में भी मतदान होगा।
वही वार्ड नंबर 20 में मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर विवाद की स्थिति बनी है। मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक आमने-सामने है। आरोप है कि वार्ड नंबर 20 और वार्ड नंबर 18 में दोनों जगह मतदाताओं के नाम है, जहां एक दूसरे के प्रत्याशी अलग-अलग वार्डों में पुराने सूची के हिसाब से वोट डाल रहे हैं। इसे लेकर भाजपा प्रत्याशी चंद्रलोक सिंह ने आपत्ति जताई है, वहां ड्यूटी पर तैनात नोडल अधिकारी के बहस भी हुई।
आधे घंटे तक खराब थी ईवीएम मशीन-परेशान होते रहे वोटर्स
कटघोरा नगर पालिका वार्ड नंबर 15 के मतदान केंद्र क्रमांक 21 में ईवीएम मशीन आधे घंटे तक खराब था। इंजीनियर ने मशीन ठीक किया जिसके बाद मतदान फिर से सुचारू रूप से चालू हुआ। इस दौरान मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई।