सोहम शाह की क्रेजी ने IMDb की मोस्ट एंटिसिपेटेड इंडियन मूवीज और शोज़ लिस्ट में हासिल किया 4 स्थान, सिकंदर और छावा संग हुई शामिल

IMDb की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में सोहम शाह की क्रेजी ने मारी एंट्री, सिकंदर और छावा के साथ हुई टॉप 4 में शामिल

मुंबई,10 फ़रवरी 2025। सोहम शाह की आने वाली फिल्म क्रेजी ने रिलीज़ से पहले ही जबरदस्त धमाका कर दिया है। IMDb की मोस्ट एंटिसिपेटेड इंडियन मूवीज और शोज़ की लिस्ट में क्रेजी ने शानदार एंट्री मारी है और चौथे स्थान पर अपनी जगह बना ली है। यह दिखाता है कि सोहम शाह की अनोखी कहानी और दमदार एक्टिंग के लिए दर्शकों में कितनी उत्सुकता है। क्रेजी उन बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जिनका सभी को बेसब्री से इंतज़ार है। इस लिस्ट में सलमान खान की एक्शन से भरपूर सिकंदर, विक्की कौशल की ऐतिहासिक छावा और अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर व रकुल प्रीत सिंह की मजेदार रोमांटिक-कॉमेडी मेरे हसबैंड की बीवी भी शामिल हैं।

IMDb जैसे बड़े एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म पर क्रेजी की एंट्री यह साबित करती है कि भारतीय सिनेमा की आने वाली फिल्मों और शोज़ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। IMDb अपने यूजर-ड्रिवन रेटिंग्स और रिव्यूज़ के लिए जाना जाता है, और इस लिस्ट में जगह बनाना किसी भी प्रोजेक्ट के लिए बड़ी बात होती है। खासतौर पर क्रेजी को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी इसकी हटकर कहानी की वजह से बढ़ी है। यह फिल्म एक फ्रेश और एंटरटेनिंग नैरेटिव का वादा करती है, जो कुछ अलग और नया देखने का मौका देगी। सोहम शाह, जो तुम्बाड जैसी शानदार फिल्म में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सबको हैरान कर चुके हैं, इस बार भी अपनी नई फिल्म के जरिए कुछ अलग पेश करने वाले हैं।

क्रेजी बॉलीवुड के थ्रिलर जॉनर में कुछ नया लेकर आ रही है। इसकी स्टाइलिश विजुअल्स, दमदार सिनेमैटोग्राफी और जबरदस्त थ्रिल इसे एक रोमांचक सफर बनाने का वादा करती है। यह फिल्म दर्शकों को एक ऐसी जर्नी पर ले जाएगी, जहां हर मोड़ पर सस्पेंस और सरप्राइज़ मिलेगा। इस फिल्म को गिरीश कोहली ने लिखा और डायरेक्ट किया है, जबकि सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद इसके प्रोड्यूसर हैं। साथ ही, अंकित जैन को-प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े हैं। क्रेजी 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है, और इसके अनोखे कांसेप्ट ने पहले ही दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है।