कोंडागांव, 09 फरवरी । जिले के वार्ड क्रमांक 2 सुभाष चंद्र वार्ड की कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों पूर्णिमा पोयम कांग्रेस छोड़ आज भाजपा में शामिल हुई है। चुनाव से ठीक दो दिन पहले यह हुआ है।
कहा लोग पूछ रहे है इतने वादे कर रही कांग्रेस कैसे करोगी पूरे आप की पार्टी सत्ता में ही नहीं है मै पूर्व में भी भाजपा में ही थी टिकट कांग्रेस ने दे दी मगर साथ नहीं दे रहे थे बस ऐसे वादे कर रहे थे जो पूरे नहींकर सकते हम
मतदान के 2दिन पूर्व कांग्रेस को बड़ा झटका आड़का छेपड़ा वार्ड की कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी पूर्णिमा पोयाम कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा मे हुई शामिल
–कोंडागांव पालिका चुनाव प्रभारी शुभाऊ कश्यप व विधायक लता उसेंडी के समक्ष आज कांग्रेस पार्टी की पूर्णिमा पोयाम जो की कांग्रेस पार्टी की पार्षद प्रत्याशी है और 2 दिन बाद मतदान होना है पार्टी के नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा मे शामिल होने से कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है
वी ओ 02-पूर्णिमा पोयाम ने बताया की कांग्रेस से वह चुनाव प्रतायशी नहीं होना चाहती थी मगर जबरन फॉर्म भर दिया गया और उसके बाद उसकी पूछ परख बिलकुल नहीं की गईं ना ही प्रचार मे उनके साथ पार्टी से कोई खड़ा हुआ इससे आज प्रत्याशी ने पार्टी बदल दी
पूर्णिमा पोयाम ने बताया पूर्व से भारतीय जनता पार्टी के यतेंद्र छोटू सलाम के साथ पार्टी का काम करती रही हु मुझे कांग्रेस से केवल टिकट दिया गया बाकि किसी भी तरह का प्रचार प्रसार मे सहयोग नहीं दिया इसलिए मैंने भाजपा ज्वाइन किया है
सुभाऊ कश्यप चुनाव प्रभारी सेवक राम नेताम रहे प्रेस वार्ता में कोंडागांवलता उसेंडी विधायक कोंडागांव जसकेतु उसेंडी कुलवंत चहल दीपेश अरोरा