KORBA NEWS: बंद पड़े खदान को चालू कराने का उठेगा मुद्दा

कोरबा,09 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। एसईसीएल कोरबा पूर्व के सुराकछार और बलगी खदान को चालू कराने को लेकर सभी पांचों श्रमिक संगठन गंभीर हो गये है। इस महीने मुख्यालय में अलग-अलग आईआर बैठक होगी। इस बैठक में सभी संगठन इन दोनों खदानों को चालू करने की मांग करेंगे।

सिंघाली खदान के चालू होने से कोयला कामगारों में उत्साह का संचार हुआ है। एसईकेएमसी के केंद्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह, संदीप चौधरी, किशोर सिन्हा, आईआर की बैठक में शामिल होंगे। इनका कहना है कि खदान बंद के अलावा अन्य मुद्दों को भी उठाया जायेगा। एसकेएमएस के मनीष सिंह, सुभाष सिंह व धर्मा राव भी आई आर की बैठक में शामिल होंगे। एसकेएमएस के द्वारा खदानों को चालू करने को लेकर आंदोलन शुरू किया गया था। इनके प्रयासों से सिंघाली खदान चालू हुआ है, अब सुराकछार व बलगी खदान के लिए प्रयास करेंगे।

केएसएस के अनुप सरकार, संतोष टण्डन व डीपी सिंह भी आईआर की बैठक में शामिल होने के लिए बिलासपुर जायेंगे। यह संगठन भी काफी दिनों से बंद पड़े खदानों को चालू कराने को लेकर प्रयास कर रहा है। इसी महीने एचएमएस और बीकेकेएमएस की भी आईआर बैठक है।