CG Encounter: चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ में बड़ा एनकाउंटर, मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के पहले पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है. इसमें सुरक्षाबलों के जवानों ने 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया है।

इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 2 घायल हैं. दोनों ही घायल जवानों को घटना स्थल से निकालने के लिए जगदलपुर से MI 17 हेलीकॉप्टर रवाना हो गया है.

सूचना पर निकली है फोर्स

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं. इस बीच नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन लांच किया. बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी. इस सूचना पर सुरक्षा बलों की टीम निकली थी. अभियान के दौरान आज 09 फरवरी की सुबह नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बल के जवानों ने भी नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया. सुबह से दोनों ओर से रुक-रुक कर मुठभेड़ चल रही है.

इसकी पुष्टि करते हुए बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में मुठभेड़ चल रही है. नक्सलियों को भारी नुकसान की संभावना है. सर्च अभियान अभी चल रहा है. इस मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं. सभी के शवों को बरामद कर लिया गया है.

कई नक्सली मारे गए

जानकारी मिली है कि इस मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं. जवानों की टीम अभी घटनास्थल पर ही है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में कई बड़े नक्सलियों की मौजूदगी थी. दरअसल बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का जबरदस्त अभियान चल रहा है. सुरक्षाबलों के ज्वांइट ऑपरेशन में नक्सली ढेर हो रहे हैं.