कोरबा,09 फरवरी (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में 41 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि 3 अपराधियों के मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर तामीली कार्रवाई पूरी की गई है।
पुलिस ने विभिन्न न्यायालयों द्वारा जारी स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटों की तामीली हेतु पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत 12 स्थायी और 32 गिरफ्तारी सहित कुल 44 वारंट तामील किए गए।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि आदतन अपराधियों पर कार्रवाई और अधिक सघनता से जारी रहेगी, ताकि जिले में स्वतंत्र, निर्भीक एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जा सके।