चैंपियन ट्रॉफी 2025 अब ज्यादा दूर नहीं है लेकिन कुछ टीमों की टेंशन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका तो पहले ही अपने कई खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही हैं और अब न्यूजीलैंड पर भी मुसीबत टूट रही है.
पहले ही स्टार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की चोट ने उसे परेशानी में डाला है और अब युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र के साथ मैदान में हुए एक दर्दनाक हादसे ने टीम की धड़कनें बढ़ा दी हैं. रवींद्र के साथ ये हादसा पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच के दौरान हुआ, जहां उनकी आंख के पास गेंद लग गई और खून की धार बह निकली.
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में तीन देशों के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान ये हादसा हुआ. शनिवार 8 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुए इस मुकाबले में रचिन रवींद्र को फील्डिंग के दौरान एक कैच लपकने की कोशिश करना भारी पड़ गया. ये हादसा हुआ पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान 38वें ओवर में, जब स्पिनर माइकल ब्रेसवेल गेंदबाजी कर रहे थे और पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह बल्लेबाजी कर रहे थे.
आंख पर लगी गेंद, बहने लगा खून
पाकिस्तानी टीम 331 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और ऐसे में उसे बड़े शॉट्स की जरूरत थी. ब्रेसवेल के इस ओवर की तीसरी गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज खुशदिल ने स्लॉग स्वीप खेला लेकिन डीप स्क्वायर लेग पर तैनात रचिन के पास ये सीधा कैच गया. हर किसी को लगा कि ये आसान सा कैच तो वो ले ही लेंगे लेकिन शायद स्टेडियम की फ्लड लाइट्स के कारण उन्हें गेंद नहीं दिखी और कैच लपकने के लिए हाथ पूरी तरह नहीं उठा पाए. गेंद सीधे उनकी बाईं आंख के पास लगी और वो वहीं पर बैठ गए. तुरंत ही उनकी आंख से खून की धार बहने लगी.
ये खौफनाक नजारा देखकर स्टेडियम में हर किसी की सांसें थम गईं और सहम गए. तुरंत ही मेडिकल टीम मैदान पर पहुंची और कुछ देर रचिन को देखने के बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाने का फैसला किया गया. इस दौरान उनका चेहरा एक बड़े तौलिए से ढका हुआ था, ताकि खून का बहाव रोका जाए. रचिन इसके बाद मैदान पर नहीं लौटे. फिलहाल उनकी स्थिति को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से कोई अपडेट नहीं दिया गया है लेकिन कीवी टीम को जरूर इस बात की टेंशन होगी कि क्या वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट हो पाएंगे भी या नहीं.
पाकिस्तानी बॉलर भी चोटिल
वैसे इस मैच में सिर्फ न्यूजीलैंड ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान को भी जोर का झटका लगा. टीम के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के गेंदबाजी के दौरान चोट लग गई. जब वो अपना सातवां ओवर डाल रहे थे, तभी उनका टखना मुड़ गया और दूसरी गेंद के बाद उन्होंने बॉलिंग रोक दी. रऊफ को मैदान से बाहर जाना पड़ा और वो इसके बाद न बॉलिंग के लिए लौटे और न ही बैटिंग के लिए उतरे. अब टूर्नामेंट से 10 दिन पहले ये चोट पाकिस्तान की प्लानिंग को बिगाड़ सकती है.