खाना बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, एक ही परिवार के 9 लोग हुए घायल

बलरामपुर जिले में शनिवार को खाना बनाते समय एक घर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के नौ लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी हैं। अधिकारी ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से.

Gas Cylinder Exploded Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में शनिवार को खाना बनाते समय एक घर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के नौ लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी हैं। अधिकारी ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी सहित अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया और अस्पताल पहुंचकर घायलों के बेहतर इलाज के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए।


पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि खागईजोत गांव में शनिवार सुबह खाना बनाते समय नरेन्द्र नाम के एक व्यक्ति के घर में रसोई गैस सिलेंडर फट गया।उन्होंने बताया कि सिलेंडर फटने से घर में मौजूद तीन बच्चों सहित नौ लोग घायल हो गए।
अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और घायलों में तारा देवी, आशीष, कमलेश प्रताप की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि तीन लोगों को मामूली चोटे आईं थीं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई ।